Fashion

Conversation on news of Congress leader Meira Kumar son Anshul Avijit joining BJP


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसे लेकर बिहार में राजनीति चरम पर है. इस बीच कांग्रेस (Congress) की एक बड़ी नेता चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, कांग्रेस नेता मीरा कुमार और उनके बेटे अंशुल अविजित के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा हो रही है. इस चर्चा पर अंशुल अविजित (Anshul Avijit) ने एबीपी न्यूज़ से गुरुवार को कहा कि ऐसी खबरें गलत हैं. इसकी कोई बुनियाद नहीं है. कांग्रेस विचारधारा के साथ हैं और जुड़े रहेंगे. वहीं, इस बयान के बाद अभी सभी कयासों पर विराम लग गया है.

जोरों से चल रही थी ये चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार से कांग्रेस नेता मीरा कुमार पार्टी को झटका दे सकती हैं. कांग्रेस की महिला नेता अपने बेटे के टिकट के लिए बीजेपी के संपर्क में हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को लोकसभा चुनाव ना लड़ने की बात बता दी है. बात बनी तो जल्द ही बेटे के साथ बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. वहीं, इन चर्चाओं को मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित ने साफ तौर पर खारिज कर दिया है.

मीरा कुमार पांच बार जा चुकी हैं लोकसभा

हालांकि, मीरा कुमार ने एक बात जरूर स्पष्ट कर दी है कि वो या उनके बेटे कांग्रेस के टिकट से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. बता दें कि अंशुल अविजित कांग्रेस की तरफ से मीडिया पैनलिस्ट हैं, लेकिन लंबे समय से वो टीवी पर कांग्रेस की तरफ से नहीं जा रहे हैं. बता दें कि मीरा कुमार पांच बार लोकसभा सदस्य रही हैं. लोकसभा स्पीकर रह चुकी हैं. सासाराम से चुनाव जीत चुकी हैं. कांग्रेस में मीरा कुमार बड़ी नेता मानी जाती हैं. सासाराम क्षेत्र में इनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है.

ये भी पढ़ें: पशुपति पारस हाजीपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, पार्टी ने कहा- ‘BJP को बता दिया है’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *