Congress’s Theenmar Mallann Complaint Against Allu Arjun Over Scene In Pushpa 2
Allu Arjun: तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. तेलंगाना में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने तेलुगू सुपरस्टार के उनकी नई फिल्म ‘पुष्पा 2: द राइज’ को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगता है कि फिल्म के एक दृश्य में पुलिस फाॅर्स का अपमान किया गया है.
कांग्रेस के नेता थेनमार मल्लन्ना ने मेडिपल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. अभिनेता के अलावा, शिकायत में फिल्म के निर्देशक सुकुमार और निर्माताओं का भी नाम है.
फिल्म के इस सीन पर उठाए सवाल
थेनमार मल्लन्ना ने विशेष रूप से उस दृश्य की आलोचना की है, जिसमें हीरो एक पुलिस अधिकारी के स्विमिंग पूल में पेशाब करता है. उन्होंने इस दृश्य को अपमानजनक और कानून प्रवर्तन अधिकारियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया है. अपनी शिकायत में उन्होंने फिल्म के निर्देशक सुकुमार और मुख्य भूमिका निभाने वाले अल्लू अर्जुन के साथ-साथ फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने अधिकारियों से पुलिस के आपत्तिजनक चित्रण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का आग्रह किया.
अल्लू अर्जुन के घर पर भी हुआ था हमला
इससे पहले साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित आवास को रविवार को निशाना बनाया गया था. ओयू जेएसी से जुड़े उपद्रवियों ने अल्लू अर्जुन के आवास पर टमाटर फेंके और गमलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाला और उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
CM ने दिए जांच के आदेश
वहीं, अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित आवास पर रविवार को हुए हमले पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने निंदा की और पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई का आदेश दिया. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मैं फिल्म सेलिब्रिटी के घरों पर हुए हमले की निंदा करता हूं. राज्य के डीजीपी और शहर पुलिस आयुक्त को कानून-व्यवस्था के संबंध में सख्त कार्रवाई का आदेश देता हूं. इस संबंध में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वरिष्ठ अधिकारियों को संध्या थिएटर घटना में शामिल न होने वाले पुलिसकर्मियों को प्रतिक्रिया देने से रोकने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए.”