News

Congress Wanted To Snatch The Leadership Of INDIA Alliance, Said KC Tyagi After Nitish Kumars Resignation – INDIA गठबंधन का नेतृत्व छीनना चाहती थी कांग्रेस, नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बोले JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी



नई दिल्ली:

बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने INDIA गठबंधन पर हमाल बोला है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस INDIA गठबंधन का नेतृत्व छीनना चाहती थी. 19 दिसंबर को हुई बैठक में एक साजिश के तहत INDIA गठबंधन का नेतृत्व पाने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम (पीएम चेहरे के रूप में) प्रस्तावित किया गया, इससे पहले मुंबई में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बिना किसी पीएम चेहरा, INDIA गठबंधन चलेगा.

यह भी पढ़ें

केसी त्यागी ने आगे कहा कि साजिश के तहत ममता बनर्जी से खरगे का नाम पीएम चेहरे के तौर पर प्रस्तावित करवाया गया.बाकी सभी पार्टियों ने कांग्रेस के खिलाफ लड़कर अपनी अलग पहचान बनाई है.कांग्रेस सीट बंटवारे को लेकर खींचतान करती रही, हम कहते रहे कि सीटों का बंटवारा तुरंत होना चाहिए.भारत के पास बीजेपी के खिलाफ लड़ने की योजना नहीं है. 

बता दें कि बिहार में चल रहे राजनीतिक हलचल के बीच नीतीश कुमार ने एक बार फिर राज्यपाल से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. राज्यपाल ने नीतीश कुमार से मिले समर्थन पत्र को स्वीकार कर लिया है. ऐसे में अब नीतीश कुमार आज शाम ही एक बार फिर राज्य के नए सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *