Fashion

Congress Suspended Sunil Jakhar’s Nephew, Sandeep Jakhar Said – I Will Not Apologize For What I Did | Punjab Politics: सुनील जाखड़ के भतीजे को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला, विधायक बोले


Punjab News: कांग्रेस आलाकमान ने शनिवार को बड़ा एक्शन लेते हुए पंजाब के अबोहर से विधायक संदीप जाखड़ को पार्टी से निलंबित कर दिया. उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित किया गया. संदीप जाखड़ पंजाब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के भतीजे हैं, जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस छोड़ दी थी. कांग्रेस से निलंबन के बाद संदीप जाखड़ का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस काफी बड़ी पार्टी है, निलंबन से पहले कम से कम उनका पक्ष तो जानना चाहिए था. वो पार्टी से माफी नहीं मांगने वाले.  

‘जो काम किया खुलेआम किया’

विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि उन्होंने कोई भी काम छुपकर नहीं किया, जो किया खुलेआम किया है. वो आगे भी अबोहर के लोगों की सेवा में लगे रहेंगे. आपका बता दें कि अबोहर विधायक संदीप जाखड़ पर पंजाब कांग्रेस के मुखिया अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए आलाकमान ने संदीप जाखड़ पार्टी से निलंबित कर दिया. 

इस कारण हुआ पार्टी से निलंबन

पंजाब कांग्रेस ने भी संदीप जाखड़ के निलंबन की पुष्टि करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, “संदीप जाखड़ को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित किया जाता है. निलंबन आदेश पर अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर ने हस्ताक्षर किए हैं. पत्र में लिखा है पंजाब पीसीसी के अध्यक्ष ने शिकायत की है कि आप पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं. आप भारत जोड़ो यात्रा सहित पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं ले रहे हैं. 

‘घर पर बीजेपी का झंडा फहराया है’

जिस घर में आप रहते हैं वह एक सामान्य आवास है जिसके ऊपर बीजेपी का झंडा फहराता है. आप पार्टी और पीसीसी अध्यक्ष के खिलाफ बोल रहे हैं. आप खुलेआम अपने चाचा सुनील जाखड़ का बचाव कर रहे हैं. सावधानी पूर्वक विचार करने के बाद डीएसी ने आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें: Haryana: मां-बाप और भाई ने मिलकर की थी अंजलि की हत्या, चुपके से किया अंतिम संस्कार, सामने आई ये बड़ी वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *