congress spokesperson shama mohamed over team india victory against australia in semi final icc champions trophy
Shama Mohamed over Rohit Sharma: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा को ‘मोटा’ बताने वाली कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भी टीम इंडिया को इस जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं फाइनल मैच को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीता है. विराट कोहली को 84 रन बनाने के लिए बधाई देती हूं. मैं बहुत एक्साइटेड हूं और फाइनल का इंतजार कर रही हूं.’
#WATCH | Delhi: On team India’s victory against Australia in the semi-finals of the ICC Champions Trophy, Congress leader Shama Mohamed says, “I am very happy today that India has won the semi-final match against Australia under the captaincy of Rohit Sharma. I congratulate Virat… pic.twitter.com/UbRi2k3lqs
— ANI (@ANI) March 4, 2025
रोहित शर्मा को लेकर शमा मोहम्मद ने क्या कहा था?
शमा मोहम्मद ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि वह एक खिलाड़ी के तौर पर ओवरवेट हैं और उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. वह भारत के अब तक के सबसे अनइंप्रेसिव कैप्टन है. शमा ने दूसरी पोस्ट में रोहित शर्मा की गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री से तुलना करते हुए कहा था कि उनमें ऐसा क्या है. वह एक औसत कप्तान होने के साथ-साथ औसत खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान होने का सौभाग्य मिला है. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपनी दोनों पोस्ट को डिलीट कर दिया था.
कांग्रेस का शमा मोहम्मद की पोस्ट पर क्या था रिएक्शन?
शमा मोहम्मद की इस पोस्ट से कांग्रेस ने किनारा कर लिया था. इतना ही नहीं कांग्रेस की ओर से शमा मोहम्मद को इस पोस्ट को हटाने के लिए भी कहा गया था, जिसके बाद उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया था. पवन खेड़ा ने कहा था कि कांग्रेस खिलाड़ियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमजोर करने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है.
बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा था तंज
शमा मोहम्मद की रोहित शर्मा पर इस पोस्ट पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं! मुझे लगता है कि दिल्ली में 6 बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनाव हारना प्रभावशाली है, लेकिन टी20 विश्व कप जीतना प्रभावशाली नहीं है! वैसे कप्तान के तौर पर रोहित का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है!’
यह भी पढ़ें- कौन हैं शमा मोहम्मद, जिन्होंने रोहित शर्मा को कहा ‘मोटा’ और मच गया बवाल