News

congress Slams Modi Government over Donald Trump statement of exposing India Tariff America


Congress On Modi Government: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (7 मार्च, 2025) को यह दावा किया कि भारत ने टैरिफ में कटौती करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि आखिरकार कोई तो उनके किए की पोल खोल रहा है. बस फिर क्या था कांग्रेस ने भी इसी बात को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह भारत का अपमान है. 

एक एक्स पोस्ट में कांग्रेस ने कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति का कहना है कि वह भारत को बेनकाब कर रहे हैं. यह भारत का अपमान है. डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि उनसे डर कर नरेंद्र मोदी ने टैरिफ कम कर दिया.”

‘देश के सम्मान को गिरवी क्यों रखा गया?’

कांग्रेस ने कहा, “नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि ट्रंप को खुश करने के लिए क्या समझौते किए गए? देश के सम्मान को गिरवी क्यों रखा गया? ये बेहद गंभीर मामला है. इसपर मोदी सरकार को देश को जवाब देना चाहिए. साथ ही सर्वदलीय बैठक बुलाकर इससे जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा हो, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि राष्ट्रहित सर्वोपरि हो.”

क्या बोले थे डोनाल्ड ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा था कि हमारा देश अब तक सभी देशों द्वारा ठगा गया है, लेकिन अब यह रुकने वाला नहीं है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में इसे रोक दिया था और अब इसे सचमुच रोकने वाले हैं क्योंकि यह बहुत अन्याय है. उन्होंने कहा कि हमारा देश को आर्थिक, वित्तीय और व्यापारिक दृष्टिकोण से दुनिया के लगभग हर देश में ठगा है. 

‘भारत में कुछ नहीं बेच सकते’

ट्रंप ने कहा था कि भारत हमसे भारी टैरिफ वसूलता है. आप भारत में कुछ नहीं बेच सकते और अब वे इसे स्वीकार कर चुके हैं. इसलिए आप भारत अपने शुल्क दरों को घटाना चाहते हैं क्योंकि कोई तो उन्हें बेनकाब कर रहा है.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में इजरायली टूरिस्ट समेत 2 महिलाओं से गैंगरेप, पेट्रोल के पैसे न देने पर दिखाई दरिंदगी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *