Congress Robert Vadra Attack BJP MP Kangana Ranaut on her remarks for farmers protest said she is not eligible for Parliament
Robert Vadra Attack Kangana Ranaut: कांग्रेस की महासचिव और वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने किसानों के विरोध-प्रदर्शन को लेकर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से की गई टिप्पणी की आलोचना की है. रॉबर्ट वाड्रा ने शुक्रवार (30 अगस्त 2024) को कहा कि वह संसद सदस्य बने रहने के काबिल नहीं हैं.
रॉबर्ट वाड्रा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘वह (रनौत) एक महिला हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वह संसद में रहने के लायक नहीं हैं. वह शिक्षित नहीं हैं… मुझे लगता है कि वह लोगों के बारे में नहीं सोचतीं. वह सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं. उन्हें महिलाओं के बारे में सोचना चाहिए. मेरी अपील है कि पूरा देश एक साथ आए और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर आगे बढ़े.’’ रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है और सभी राजनीतिक दलों को इसके समाधान के लिए एक साथ आना चाहिए.
क्या कहा था कंगना रनौत ने
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद रनौत ने सोमवार को एक हिंदी दैनिक के साथ अपने इंटरव्यू की एक क्लिप ‘एक्स’ पर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि निरस्त किए जा चुके तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के दौरान भारत में ‘‘बांग्लादेश जैसी स्थिति’’ पैदा हो सकती थी, लेकिन देश के मजबूत नेतृत्व के कारण ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद रनौत ने आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन के दौरान लाशें लटक रही थीं और बलात्कार हो रहे थे. कंगना के इस बयान की काफी आलोचना हुई थी. कांग्रेस के कई और नेताओं ने भी इस बयान के बाद बीजेपी पर हमला किया था.
शिरोमणी अकाली दल के पूर्व सांसद ने की थी कड़ी टिप्पणी
किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत के बयान पर शिरोमणी अकाली दल के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने भी कड़ी टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि मैं यह नहीं कहना चाहता लेकिन कंगना रनौत को बलात्कार का बहुत तजुर्बा है और आप उससे पूछ सकते हैं कि बलात्कार कैसे होता है ताकि लोगों को समझाया जा सके कि बलात्कार कैसे होता है.
ये भी पढ़ें