Fashion

Congress remembered people before Delhi elections 2025 attack on AAP Arvind Kejriwal


Delhi Latest News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बादली विधानसभा क्षेत्र में चार राजीव गांधी सेवा केंद्र का उद्घाटन किया. यह केंद्र दिल्ली कांग्रेस की नई पहल का हिस्सा है. इसका उद्देश्य जनता से जुड़कर उनके लिए काम करना है. इसकी जरूरत इसलिए पड़ी कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार की गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से परेशान है. 

देवेंद्र यादव ने बादली विधानसभा में पहला राजीव गांधी सेवा केंद्र मेन चौक समयपुर में, दूसरा वीर बाजार चौक, तीसरा जहांगीरपुरी सी-965 और चौथे सेवा केंद्र गुर्जर चौक भलस्वा डेयरी में उद्घाटन किया.

कार्यकर्ता कराएंगे समस्या का समाधान 

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के उदासीन रवैये की वजह से जनता बेहाल है. राजीव गांधी सेवा केंद्र के जरिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता लोगों की फ्री सेवा करेंगे. यह केंद्र जनता को सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. 

उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि जनससमयाओं के समाधान के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाए गए राजीव गांधी सेवा केंद्र क्षेत्रवासियों के लिए सहायक सिद्ध होंगें.” देवेंद्र यादव लोगों से कहा कि कांग्रेस पार्टी सेवा केंद्रों के माध्यम से दिल्ली की जनता को उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज बनावाने में मदद करेगी. 

लोग तय करेंगे बेहतर कौन?

देवेंद्र यादव ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों की नाकामी का कारण यह है कि केजरीवाल को सरकार चलानी नहीं आती और उनके विधायकों को काम करना नहीं आता. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने 15 साल भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी सरकार चलाई है.

अब दिल्ली के लोगों यह तय करना होगा कि उनके लिए किसने काम किया? आगे कौन काम कर सकता है? केजरीवाल ने बिजली बिल आधा करने का वादा कर बिजली बिल दोगुना कर दिए. झुग्गीवालों तक के बिल 1800 से 2000 रुपये आ रहे हैं. मुफ्त पानी चार दिन में आता है वो भी गंदा. आज गरीब आदमी पर बिजली और पानी का खर्चा अतिरक्ति झेल रहा है. 

दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, CCTV फुटेज में नजर आए तीन संदिग्ध लोग, जानें FIR में क्या है?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *