congress reaction on bahraich violence accused encounter,Supriya Shrinate Targeted yogi govt
Bahraich Violence: बहराइच हिंसा के आरोपी और राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों का आज यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. एनकाउंटर के दौरान दो आरोपी तालिब और सरफराज घायल हो गए. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, राज्य में फर्जी एनकाउंटर की लिस्ट है.
सरफराज का एनकाउंटर होते ही कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का रिएक्शन आया है. उन्होंने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. राज्य में फर्जी एनकाउंटर की लिस्ट है. मुझे लगता है कि जिस राज्य में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को दंगों के 48 घंटे बाद भी हथियार लेकर घूमना पड़े, इसका मतलब है कि वहां कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. हम यूपी में शांति बहाल करने की अपील करते रहे हैं.”
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी इस एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार पर हमला किया है. अजय राय ने कहा कि सरकार शुरू से ही फर्जी एनकाउंटर करती आ रही है. वे सिर्फ अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, बहराइच में दुर्गापूजा के दौरान हिंसा फैलाने वाले और राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों का आज यूपी पुलिस ने एनकाउंटर किया है. जिसमें दो आरोपी तालिब और सरफराज के घायल होने की खबर है. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इनका का इलाज चल रहा है.
बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिजनों से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की थी और आश्वासन दिया था कि इस घटना पर हम कड़ी कार्रवाई करेंगे. वहीं,आरोपियों के नेपाल भागने की खबर सुन यूपी पुलिस ने तुरंत ही घेरेबंदी कर एक्शन लेते हुए एनकाउंटर की और उन्हें पकड़ा है.
ये भी पढ़ें: बहराइच हिंसा पर सपा बोली- सेना बुलाइये, केशव मौर्य ने कहा- मिलेगा न्याय, कांग्रेस ने मांगा सीएम का इस्तीफा