Congress Reaction Leaders On Supreme Court Stays Conviction Of Rahul Gandhi In Modi Surname Case – राहुल गांधी की सजा पर रोक नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत : कांग्रेस
नई दिल्ली:
कांग्रेस ने ‘मोदी उपनाम’ से संबंधित टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह न्याय की जीत हुई है और कोई भी ताकत जनता की आवाज को नहीं दबा सकती. सुप्रीम कोर्ट ने मोदी उपनाम से जुड़ी टिप्पणी को लेकर 2019 में दायर आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगा दी. मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज खुशी का दिन है…मैं आज ही लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखूंगा और बात करूंगा.
यह भी पढ़ें
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, “हम राहुल गांधी जी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने वाले माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं. यह राहुल गांधी जी का दृढ़ विश्वास है. न्याय की जीत हुई है. कोई भी ताकत जनता की आवाज को दबा नहीं सकती.”
यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है।
सत्यमेव जयते – जय हिंद 🇮🇳 pic.twitter.com/wSTVU8Bymn
— Congress (@INCIndia) August 4, 2023
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेताओं टिप्पणी
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला
सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर आम लोगों का सुप्रीम कोर्ट में, लोकतंत्र, संवैधानिकता और सत्य की जीत के सिद्धांत में विश्वास बहाल कर दिया है.
#WATCH | “The judgement of the Supreme Court has once again re-established the faith of common people in SC, in democracy, constitutionalism and in the principle that truth shall prevail,” Congress MP Randeep Surjewala after SC stays conviction of Rahul Gandhi in Modi surname… pic.twitter.com/Df674gaR5P
— ANI (@ANI) August 4, 2023
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी
संसद परिसर में हर जगह आपको ‘सत्यमेव जयते’ दिखेगा. राहुल गांधी के खिलाफ साजिश आज नाकाम हो गई है. राहुल गांधी की जीत मोदी जी पर भारी पड़ेगी. आज खुशी का दिन है…मैं आज ही लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखूंगा और बात करूंगा.
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल
सरकार का स्पष्ट रवैया है कि वे इस देश पर कैसे शासन कर रहे हैं. मणिपुर जल रहा है. हरियाणा में सबसे अधिक समस्याएं हो रही हैं…वे देश के शासन के प्रति पूरी तरह से असंवेदनशील हैं. उनका केवल एक ही एजेंडा है कि चुनाव जीतने के लिए ध्रुवीकरण किया जाए…क्या कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी संसद में नहीं आ रहे?
केरल कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला
केरल के लोग, विशेषकर वायनाड के लोग खुश होंगे क्योंकि उन्हें अपना सांसद वापस मिल गया है. भाजपा को इस मुद्दे पर माफी मांगनी चाहिए. सर्वोच्च अदालत को एहसास हुआ कि यह राहुल गांधी को चुप कराने का एक प्रयास है.
दीपेंद्र हुड्डा
हम इस फैसले का स्वागत करते हैं और दो ही शब्दों में अपना रिएक्शन दूंगा- सत्यमेव जयते. अंत में जीत सच्चाई की होती है. न्याय हुआ है. हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पूर्णता स्वागत करते हैं. देखिए इस कानून के तहत 2 साल की सजा कोई दूसरा उदाहरण नहीं दिखता है, वह एक मुख्य बिंदु है. विपक्ष और मजबूत होगा पार्टी मजबूत देश की राजनीति और रोमांचक होगी. राहुल गांधी भी अविश्वास प्रस्ताव पर हिस्सा लेंगे यह उनका अधिकार है.
Featured Video Of The Day
राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, लोकसभा की सदस्यता होगी बहाल