News

Congress Rashid Says Whatever PM Modi Doing In Ayodhya Is Less Development More Preparation For 2024 Election


Rashid Alvi On PM Modi Ayodhya Visit: अयोध्या में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन और नवनिर्मित हवाई अड्डे का शनिवार (30 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उद्घाटन किए जाने के बाद कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने निशाना साधा. 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने पीएम मोदी पर विकास करने की बजाय 2024 की तैयारी के लिए ऐसे कार्यक्रमों को करने का आरोप लगाया.

‘…2024 के चुनाव की तैयारी ज्यादा है’- राशिद अल्वी

राशिद अल्वी ने कहा, ”प्रधानमंत्री और भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि देश का विकास होना चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री को, मुख्यमंत्री को यह खयाल रखना चाहिए कि विकास किसी एक जगह सीमित होकर नहीं रह जाए, पूरे देश का विकास हो, तमाम प्रांतों का विकास हो.”

इसी के साथ उन्होंने कहा, ”सरकारें विपक्ष की हों या रूलिंग पार्टी की हों जो देश की रूलिंग पार्टी है. सबके साथ इंसाफ हो और पूरे देश का विकास हो और ये जो कुछ प्रधानमंत्री अयोध्या में कर रहे हैं वो विकास कम है, 2024 के चुनाव की तैयारी ज्यादा है.”

अधीर रंजन चौधरी ने कसा पीएम मोदी पर तंज

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी पीएम मोदी पर यह कहते हुए निशाना साधा कि वह और बीजेपी राजनीति के साथ धर्म को मिला रही है. उन्होंने कहा, ”राम मंदिर एक बात है, लेकिन राम मंदिर के नाम पर राजनीतिक अभियान चलाना दूसरी बात है.’’ चौधरी ने कहा कि किसी स्थान पर हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन बनवाना ठीक है लेकिन पूरे देश के लोगों को हवाई अड्डे और ट्रेन की जरूरत है. 

बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे और पुनर्विकसित अयोध्या धाम स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई.

पीएम मोदी ने देशवासियों से 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घरों में ‘दीये’ जलाने की अपील की. इसी के साथ पीएम मोदी ने मकर संक्रांति से मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश भर के तीर्थ स्थलों और मंदिरों में स्वच्छता अभियान शुरू करने आह्वान भी किया.

यह भी पढ़ें- ‘चाय बहुत अच्छी बनाई है और मैं चायवाला हूं…’, अयोध्या में PM मोदी ने कुछ ऐसे की मीरा मांझी की तारीफ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *