News

Congress President Mallikarjun Kharge Says People Voting Against BJP And PM Narendra Modi in 2024 Lok Sabha Election


Mallikarjun Kharge News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार (15 मई) को लखनऊ में कहा कि चार चरण में हुए लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई तय कर दी है. उन्होंने कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बना रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ यूपी की राजधानी में संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए हुए ये टिप्पणियां कीं. 

इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का दावा करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “चार चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं. इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है. जनता ने पीएम मोदी की विदाई तय कर दी है. पूरे देश का माहौल देखकर हम कह सकते हैं कि 4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बना रही है.” 

उन्होंने कहा, “2024 का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है. ये लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. ये विचारधारा का चुनाव है. एक तरफ गरीबों के पक्ष में लड़ने वाली पार्टियां एक होकर लड़ रही हैं. दूसरी तरफ जो अमीरों के साथ रहकर अंधश्रद्धा और जो अपने को ठीक लगता है वैसे लोग धर्म के आधार पर लड़ रहे हैं.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *