News

Congress President Mallikarjun Kharge said that Modi guarantee is a cruel joke for 140 crore Indian citizens bjp


Modi vs Congress: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘गारंटी’ विषय पर किए गए हमलों का जोरदार जवाब दिया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ 140 करोड़ भारतीय नागरिकों के लिए एक क्रूर मजाक है. उन्होंने पीएम पर झूठ, छल और कपट का आरोप लगाते हुए बीजेपी (BJP) को विश्वासघात और जुमला की पार्टी बताया.

प्रधानमंत्री मोदी ने खरगे के चुनावी वादों को लेकर टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि झूठे वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें लागू करना मुश्किल है. जानकारी के अनुसार खरगे ने कर्नाटक में अपनी सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि वादे उतने ही करने चाहिए जितने पूरे किए जा सकें.

खरगे ने एक्स पर किया पोस्ट शेयर

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘नरेन्द्र मोदी जी, झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार, ये पांच विशेषण हैं जो आपकी सरकार का सबसे अच्छा वर्णन करते हैं. सौ दिवसीय योजना के बारे में आपका ढोल पीटना एक सस्ता पीआर स्टंट था.’उन्होंने दावा किया कि बीजेपी में ‘बी’ का मतलब विश्वासघात है, जबकि ‘जे’ का मतलब जुमला है.

BJP ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का किया था वादा 
खरगे ने सवाल उठाया कि अगर बीजेपी ने प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था तो बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर क्यों है. उन्होंने यह भी पूछा कि सार्वजनिक उपक्रमों की हिस्सेदारी बेचकर कितनी नौकरियां छीनी गई हैं और घरेलू बचत क्यों 50 साल के निचले स्तर पर गिर गई है.

BJP ने 150 लाख करोड़ रुपए उधार लिए हैं
कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार के वित्तीय दावों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 150 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा उधार लिए हैं जिसका बोझ सभी भारतीय पर 1.5 लाख रुपए आता है. इसके अलावा उन्होंने आर्थिक असमानता और बढ़ती कीमतों पर भी चिंता व्यक्त की.

KC वेणुगोपाल ने बीजेपी के लिए कह दी ये बड़ी बात
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ‘निष्ठाहीन’ नेताओं को कांग्रेस की सरकारों पर संदेह करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि अच्छे दिनों का वादा कहां गया?  वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी सरकार ने सभी गारंटी को सफलतापूर्वक लागू किया है.

ये भी पढ़ें: J&K: बांडीपोरा में सेना के शिविर पर आतंकी हमला! जवाबी कार्रवाई के बाद भागे दहशतगर्द



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *