Congress president Deepak Baij Balrampur visit meets family members of the deceased ANN
Balrampur Custodial Death Case: बलरामपुर के कोतवाली थाने की हिरासत में संदिग्ध मौत ने अब सियासी रंग ले लिया है. बता दें कि 24 अक्टूबर को गुरु चरण मंडल का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ था. शनिवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज मृतक के गांव संतोषी नगर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. परिजनों ने बेटे की मौत का कारण पुलिस की पिटाई को बताया. दीपक बैज के सामने परिजन दुखड़ा बताते हुए रोने लगे. ग्रामीणों ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये.
पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि बेटे को पूछताछ के लिए थाने बुलाया जाता था. पुलिस गुरु चरण मंडल को लगातार प्रताड़ित कर रही थी. उन्होंने कहा कि थाने बुलाकर गुरु चरण मंडल को पीटा जाता था. घटना के दिन भी गुरु चरण मंडल की पुलिस वालों ने पिटाई की थी. पुलिस की मारपीट के कारण बेटे की मौत हो गयी. मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोगों के आरोप बेहद गंभीर और चिंताजनक हैं. सभी का साफ कहना है कि मृतक को पुलिस ने थाने में मारकर लटकाया था. दीपक बैज के साथ पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह भी मौजूद रहे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने मृतक के परिजनों से घर पर की मुलाकात
बता दें कि गुरु चरण मंडल की मौत के बाद बलरामपुर में जमकर बवाल हुआ था. लोगों ने थाने और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. 25 अक्टूबर को अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान भी नाराज लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. एडिशनल एसपी और महिला पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. कांग्रेस ने लगातार प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये. गृहमंत्री की नाकामी का सबूत गिनाते हुए कांग्रेस ने थाने के अंदर खुदकुशी और पथराव की घटना को बेहद शर्मनाक बताया.
ये भी पढ़ें-
Watch: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस की गुटबाजी आई सामने, BJP ने वीडियो शेयर कर लिये मजे