Congress Notice To Ex Mla Brihaspat Singh As He Accuses Ts Singhdeo Of Election Defeat In Chhattisgarh Ann
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कई नेताओं ने पार्टी के राज्य स्तर के बड़े नेताओं के खिलाफ हार का ठीकरा फोड़ दिया है. अपने नेताओं के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह (Brihaspat Singh) ने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा (Kumari Selja) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हार के लिए इन दोनों नेताओं को जिम्मेदार बताया है. उधर, बयान वायरल होने के बाद पार्टी ने बृहस्पत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.
दरअसल शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी समीक्षा बैठक हुई है. केंद्रीय नेतृत्व को चुनाव में हार के कारणों के बारे में बताया गया. इसके बाद से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं की बायनबाज़ी तेज हो गई है. अब तक 2 नेताओं ने हार को लेकर राज्य के बड़े नेताओं पर आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिना नाम लेते हुए हार के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल को जिम्मेदार बताया है. इसके बाद पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने प्रदेश प्रभारी और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पर हार के लिए जिम्मेदार बताया है.
शैलजा ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए कुछ नहीं किया
रायपुर में पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी से प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव को शैलजा हीरो की तरह प्रमोट करती रही. शैलजा ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कभी ये तक जानने का प्रयास नहीं किया कि क्या चल रहा है. इसलिए कांग्रेस की ऐसी दशा हुई है.
पार्टी ने 3 दिन के भीतर मांगा बृहस्पत सिंह से जवाब
इस बयान के बाद कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने बृहस्पत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. गैदू ने बृहस्पत सिंह को 3 दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा है. पार्ट ने जारी नोटिस में कहा है कि चुनाव परिणाम के बाद आपके द्वारा प्रदेश प्रभारी और वरिष्ठ नेताओं के ऊपर सार्वजनिक रूप से लगाए गए तथ्यहीन आरोप समाचार पत्रों और विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संज्ञान में आया है. आपके द्वारा लगाए गए आरोप से पार्टी की छवि धुमिल हो रही है, जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने का निर्णय है.
ये भी पढ़ें- मायावती का बीएसपी सांसद दानिश अली पर बड़ा एक्शन, पार्टी से निकाला, लगे ये आरोप