Congress National President Mallikarjun Kharge Public Meeting In Rajnandgaon Assembly Ann
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के साथ कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) की तैयारी में भी जुट गई है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी चुनावी अभियान भी तेज कर दी है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 2 सितंबर को रायपुर में एक विशाल सभा को संबोधित किया है. इसके 5 दिन बाद 8 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun kharge) दुर्ग संभाग के राजनांदगांव जिले में भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं. सम्मेलन के एक रात पहले ही मल्लिकार्जुन खरगे रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं ने स्वागत किया है.
मल्लिकार्जुन खरगे का एक महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरा
दरअसल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक महीने के भीतर दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हैं. शुक्रवार को दुर्गा संभाग के राजनांदगांव जिले में पार्टी द्वारा आयोजित भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे. वहीं शुक्रवार मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक लेंगे. इसमें खरगे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 90 विधानसभा सीटों पर नामों के पैनल पर चर्चा करेंगे. इसके अलाव कांग्रेस के दावे के अनुसार प्रत्याशियों की पहली लिस्ट को बैठक में मुहर भी लग सकती है. इस लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को अहम माना जा रहा है.
सीएम भूपेश बघेल का दावा- बीजेपी की सभा में भीड़ नहीं जुट रही
मल्लिकार्जुन खरगे को एयरपोर्ट लेने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया बातचीत करते हुए कहा कि कल स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक भी होगी. टिकट को लेकर चर्चा किया जाएगा. इसके साथ राजनांदगांव जिले में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अमित शाह की सभा में भिलाई में हुई तब भीड़ नही हो पाई, रायपुर में आरोप पत्र जारी करने के दौरान हाल भी नई भरा, सरायपाली में भी यही स्थिति थी. सभा में भीड़ नहीं आना मतलब बीजेपी की कलई अब खुल चुकी है. एक तरफ कांग्रेस की सभा में जहां लाखों युवाओं की भीड़ थी तो वहीं बीजेपी दस हजार की भीड़ भी इकट्ठा नहीं कर पाई. पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर आए थे उम्मीद थी घोषणा करेंगे लेकिन नहीं किया. केवल झूठ बोलकर गए हैं. अब रायगढ़ आएंगे देखिए क्या होता है.
विधानसभा के साथ लोकसभा सीट पर कांग्रेस की नज़र
बता दें कि इससे पहले मल्लिकार्जुन खरगे करीब एक महीने पहले 13 अगस्त को जांजगीर चांपा जिले में सभा को संबोधित कर चुके है. कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में भरोसे का सम्मेलन कर रही है. खास कर उन इलाकों में जहां कांग्रेस को पिछले विधानसभा चुनाव में हार मिली थी. इसके साथ जिस लोकसभा सीट पर कांग्रेस कमजोर है. 13 अगस्त को कांग्रेस ने भरोसे का सम्मेलन जांजगीर चांपा जिले में किया. यहां बीजेपी के विधायक नारायण चंदेल है और ये लोकसभा सीट भी बीजेपी के कब्जे में है. इसके बाद 8 सितंबर को राजनांदगांव जिले में भरोसे का सम्मेलन आयोजित की गई है. ये विधानसभा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का गढ़ माना जाता है. लंबे समय से राजनांदगांव से रमन सिंह चुनाव लड़ते आ रहे है. इसके अलावा राजनांदगांव लोकसभा सीट में बीजेपी का कब्जा है.
रमन सिंह के गढ़ में मल्लिकार्जुन खरगे की सभा
राजनांदगांव में कांग्रेस के भरोसे का सम्मेलन आयोजित की जा रही है. इसके पीछे बड़े राजनीतिक मायने हैं. सबसे पहले तो छत्तीसगढ़ में 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह का गढ़ माना जाता है राजनांदगांव. इसी विधानसभा से रमन सिंह 2008 के बाद से लगातार विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे है. इसके पहले रमन सिंह कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते थे. इस लिहाजा से कांग्रेस रमन सिंह के किले को ध्वस्त करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. इसके अलावा आने वाले लोकसभा चुनाव में भी राजनांदगांव सीट पर कांग्रेस का फोकस है.
खरगे से बीजेपी ने पूछे 9 सवाल
मल्लिकार्जुन खरगे के छत्तीसगढ़ दौरे पर बीजेपी ने सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है. बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद सरोज पांडे ने खरगे से 9 सवाल पूछे है. सरोज पांडे ने मीडिया से कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जहर परोस रही है. राहुल गांधी की सभा में परोसा गया खाना खाने से 50 से ज्यादा गायों की मौत हो गई. क्या खरगे जी जन्माष्टमी के दिन सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगेंगे? इसके अलावा सनातन धर्म का अपमान करने करने वाले उदयनिधि स्टालिन का समर्थन आपके बेटे ने किया, क्या इस पर आप माफ़ी मांगेंगे? क्या आप अपने बेटे को पार्टी से निष्कासित करेंगे? इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन औसतन 2-3 बलात्कार और हत्या के मामले दर्ज हो रहे हैं. जशपुर में शिक्षिका के साथ अनाचार हुआ, मंदिर हसौद और देवेन्द्र नगर में में सामूहिक दुष्कर्म हुआ.खरगे बताएं इस पर क्या वो जनता से माफ़ी मांगेंगे?