Congress MPs on Thursday staged a demonstration in Parliament wearing jackets with the slogan Modi Adani ek hain | राहुल और प्रियंका खास जैकेट पहन पहुंचे संसद, लिखा था
Congress Protest On Adani: अडानी मुद्दे पर विरोध की एक अनूठी शैली में, कांग्रेस सांसदों ने गुरुवार को संसद में ‘ मोदी अडानी एक हैं ‘ नारे लिखी जैकेट पहनकर प्रदर्शन किया. अडानी समूह पर अमेरिकी अभियोजकों ने रिश्वतखोरी के आरोप लगाए हैं.
मोदी-अडानी नारे लिखी काली हाफ जैकेट पहने हुए, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और उनकी सांसद बहन प्रियंका गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया.
राहुल गांधी ने कही ये बात
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी, अडानी जी की जांच नहीं करा सकते क्योंकि अगर वह ऐसा करते हैं, तो वह खुद ही जांच करा रहे होंगे…मोदी और अडानी एक हैं. दो नहीं हैं, एक हैं.”
उठाई थी संसदीय जांच की मांग
बुधवार को भी कई भारतीय ब्लॉक पार्टियों के नेताओं ने अडानी अभियोग मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और मामले की संयुक्त संसदीय जांच की मांग की थी. कांग्रेस, आप, आरजेडी, शिवसेना (यूबीटी), डीएमके और वामपंथी दलों के सांसदों ने अपनी मांग के पक्ष में नारे लगाए थे. इस दौरान विपक्ष के सांसद संसद के मकर द्वार पर “मोदी-अडानी एक हैं” लिखे बैनर पकड़े रहे. टीएमसी ने विपक्ष के विरोध प्रदर्शन से दूरी बनाए रखी है.
लोकसभा सचिवालय ने कही ये बात
लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार को एक परामर्श जारी कर सांसदों से संसद के द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन न करने का आग्रह किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की आवाजाही में बाधा डालने से उनकी सुरक्षा प्रभावित हो सकती है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पिछले महीने कहा था कि अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. अडानी समूह ने सभी आरोपों को “निराधार” बताते हुए खारिज कर दिया है.