Congress MP Ranjit Ranjan Statement Regarding Ram Temple On Ayodhya Festival ANN | Congress Statement: अयोध्या उत्सव पर कांग्रेस MP रंजीत रंजन का बड़ा बयान, कहा
सुपौल: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन (Ranjit Ranjan) बुधवार को सुपौल पहुंची. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण देश के लिए खुशी की बात है, राम सबके हैं और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. राम जी का बुलावा आएगा अयोध्या तो जाएंगे. वहीं, उन्होने बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) चाहती है कि उसे सम्मान जनक सीटें मिले. कांग्रेस का मानना है कि ‘इंडिया’ गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में आरजेडी, कांग्रेस, जेडीयू सहित सभी अन्य पार्टियों का बेहतर तालमेल रहे और जिस पार्टी की जिस जगह पर मजबूत स्थिति है वहां से वो ही चुनाव लङे और बिहार से ज्यादा से ज्यादा सीट मिले.
ये भी पढ़ें: I.N.D.I.A Alliance: ‘इंडिया’ गठबंधन में बिहार से फूट की शुरुआत, CPI ने तीन सीटों पर ठोकी दावेदारी, कयासों का दौर शुरू