News

congress mp rahul gandhi will be a part of palayan roko naukari do padyatra in bihar begusarai


Rahul Gandhi in Begusarai : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज यानी सोमवार (7 अप्रैल) को बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल हुए. इसे कांग्रेस के युवा नेता और जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने शुरू किया है. कन्हैया बेगूसराय के ही रहने वाले हैं. राहुल ने पदयात्रियों से आग्रह किया था कि वे सफेद टी-शर्ट पहनकर इसमें शामिल हों. भीड़ में कई युवा सफेद टी शर्ट में नजर आए.

बेगूसराय में रोजगार के अवसरों की कमी को लेकर करेंगे मार्च

बेगूसराय के बाद राहुल ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में हिस्सा लेने पटना रवाना हो जाएंगे. बेगूसराय में आयोजित मार्च का उद्देश्य रोजगार के अवसरों की कमी के कारण बिहार से युवाओं के बड़े पैमाने पर पलायन के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. गांधी इस पदयात्रा के जरिए राज्य में नौकरियों और बेहतर अवसरों के लिए युवाओं की लड़ाई में उनके साथ अपनी एकजुटता का संकेत दे रहे हैं.

पदयात्रा के बाद कांग्रेस और स्थानीय समुदाय से मिलेंगे राहुल गांधी

जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी सुबह 9:50 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचें और 10:10 बजे बेगूसराय के लिए रवाना हुए. पदयात्रा में भाग लेने के बाद वे दोपहर एक बजे पटना लौट आएंगे. वापस लौटने पर वे श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान संरक्षण सम्मेलन में भाग लेंगे. सम्मेलन के बाद गांधी सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं और स्थानीय समुदाय से मिलेंगे, उनकी समस्याओं पर विचार करेंगे और क्षेत्र के युवाओं के समक्ष उपस्थित ज्वलंत मुद्दों पर बात करेंगे और शाम को दिल्ली वापस लौटेंगे. उनका प्रस्थान शाम 4:10 बजे होगा.

युवाओं को एकजुट करने के लिए किया वीडियो पोस्ट

उनका यह दौरा बिहार विधानसभा चुनावों से पहले हो रहा है, जहां कांग्रेस के एकजुट विपक्षी मोर्चे के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की उम्मीद है. इससे पहले रविवार (6 अप्रैल) को राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं को एकजुट करने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश साझा किया था.

अपने पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, “बिहार के युवा साथियों मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, ‘पलायन रोको, रोजगार दो’ यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए. इसका उद्देश्य पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावनाओं, उनके संघर्ष, उनकी पीड़ा से रूबरू कराना है. आप भी सफेद टी-शर्ट पहनकर आएं, सवाल पूछें, अपनी आवाज बुलंद करें. अपने अधिकारों के लिए सरकार पर दबाव डालें, उसे हटाएं. यहां रजिस्टर करके सफेद टी-शर्ट आंदोलन से जुड़ें.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *