News

Congress MP Priyanka Gandhi Vadra Reaction on PM Modi speech says Double maths period bored me | गणित की डबल क्लास में बैठने जैसा! PM मोदी की स्पीच प्रियंका गांधी बोलीं


Parliament Winter Session: वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी के 110 मिनट के लंबे भाषण पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का भाषण बोरिंग था जिससे वह ऊब गई हैं. प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी ने कुछ भी नया या अलग नहीं बोला यह स्कूल में मैथ के डबल पीरियड में बैठने जैसा था.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ भी नया या रचनात्मक नहीं बोला, उन्होंने मुझे बिल्कुल बोर कर दिया, मुझे लगा कि वह कुछ नया कहेंगे, लेकिन उन्होंने वही पुराने और खोखले 11 वादों की बात की,” उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वास्तव में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस है, तो उन्हें अडानी समूह के विवादों पर बहस करनी चाहिए.

‘मैंने सोचा था कि पीएम कुछ नया बोलेंगे’
प्रियंका गांधी ने कहा “(जेपी) नड्डा जी भी हाथ मल रहे थे लेकिन जैसे ही मोदी जी ने उनकी तरफ देखा, उन्होंने ऐसा नाटक शुरू कर दिया जैसे कि वह ध्यान से सुन रहे हों, अमित शाह ने भी अपना हाथ सिर पर रखा हुआ था, (पीयूष) गोयल जी सोने जा रहे थे, यह मेरे लिए एक नया अनुभव था. मैंने सोचा था कि पीएम कुछ नया, कुछ अच्छा बोलेंगे,” 

इससे पहले शुक्रवार को प्रियंका ने लोकसभा में अपना पहला भाषण दिया और भाजपा पर तीखे हमले किए, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए वाड्रा ने कहा कि ऐसा लगता है कि उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि यह भारत का संविधान है न कि संघ का विधान अपने 32 मिनट के भाषण के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की, जिनमें संविधान में संशोधन करने के भाजपा के कथित प्रयास, अडानी समूह का बढ़ता एकाधिकार, महिलाओं के खिलाफ हिंसा, संभल और मणिपुर में अशांति और राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना की मांग शामिल हैं. सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने उनके भाषण की तारीफ की.

ये भी पढ़ें: ओवैसी ने सदन में बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए उठाई आवाज, जानें, एस जयशंकर ने क्या दिया जवाब?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *