Congress MP Kumari Selja Attacks On Haryana CM Nayab Singh Saini over remarks on Randeep Surjewala Cast
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. जिसपर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री की ओर से रणदीप सुरजेवाला पर टिप्पणी करना पूरे दलित समाज का अपमान है. प्रदेश के मुखिया की भाषा सभ्य और शालीन होनी चाहिए. ऐसे शब्दों का प्रयोग अस्वीकार्य और अतिनिंदनीय है.
सीएम सैनी ने हरियाणा दिवस पर एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर जाति विशेष का नाम लेकर निशाना साधा था. इसको लेकर मुख्यमंत्री कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. इसी बीच आज सीएम सैनी दलित समाज के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री आवास में भोजन करेंगे.
हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा श्री रणदीप सुरजेवाला जी पर टिप्पणी करना पूरे दलित समाज का अपमान है।
प्रदेश के मुखिया की भाषा सभ्य एवं शालीन होनी चाहिए और ऐसे शब्दों का प्रयोग अस्वीकार्य व अतिनिंदनीय है।@Rssurjewala
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) November 3, 2024
[/tw]
सुरजेवाला ने भी बोला था हमला
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि एक एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री नायब सैनी, अहंकार में चूर होकर दलित समाज का अपमान कर रहे हैं. जिनको पीए और पीएस लगाने का अधिकार नहीं, क्योंकि उन अफसरों की लिस्ट भी दिल्ली से आती है वो बौद्धिक दिवालियेपन का शिकार हो गाली गलोच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम सैनी उल-जलूल भाषा बोलकर दलित समाज का अपमान कर रहे हैं. अंहकार में मुझपर भी टिप्पणी कर रहे हैं.
ओम प्रकाश धनखड़ ने सुरजेवाला पर किया पलटवार
सुरजेवाला के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि एक्सीडेंटल शब्द का प्रयोग सुरजेवाला की ओर से करने से ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने अपनी ही पार्टी के एक इतिहास पर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी कर दी है. इस शब्द का राजनीतिक इस्तेमाल पहली बार प्रमुखता से तब हुआ, जब 2004 में डॉ. मनमोहन सिंह को अप्रत्याशित रूप से प्रधानमंत्री पद सौंपा गया. इसके बाद 2019 में आई फिल्म ‘The Accidental Prime Minister’ ने इसे और चर्चित बना दिया. सुरजेवाला के इस शब्द प्रयोग से ऐसा लगता है कि वे अतीत की उसी घटना को ध्यान में रखते हुए टिप्पणी कर रहे हैं, जिसका कांग्रेस पार्टी में खुद का अनुभव रहा है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 28 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, इन्हें बनाया गुरुग्राम का नया DC