Fashion

Congress mp imran masood react on Pm narendra modi podcast on godhra | 2002 के दंगों पर पीएम मोदी की टिप्पणी से नाराज इमरान मसूद बोले


Imran Masood on PM Modi: सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोधरा दंगों पर दिए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पीएम को अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ना अच्छी तरह से आता है. अगर वो उस समय मुख्यमंत्री थे तो इसकी जिम्मेदारी भी उन्ही की होगी. इसके लिए अब राहुल गांधी तो जिम्मेदार नहीं होंगे. 

कांग्रेस सांसद ने कहा कि “प्रधानमंत्री को जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ना बखूबी आता है. अगर देश में कोई घटना होगी हो तो राहुल गांधी तो जिम्मेदार नहीं होंगे, जिम्मेदार तो आप ही होंगे. अगर आप मुख्यमंत्री थे तो आप जिम्मेदार हैं. आपके काल में ये घटनाएं हुई, ये बातें पुरानी हो गई हैं. लेकिन, दिक्कत ये हैं कि इस देश में पुराने गढ़े मुद्दे उखाड़कर नफरत करने का ट्रेंड चल गया है कि नफरत पर राजनीति करो. 

पीएम मोदी के बयान पर पलटवार
इमरान मसूद ने कहा- आप देश की बात करो कि मौजूदा स्थित में देश की कितनी बेइज्जती हो रही है. अमेरिका से हमारे लोगों को बेड़ियां बांधकर भेजा गया और हमें शर्म नहीं आ रही है. नेपाल जैसे छोटे से देश के लोगों को भी तो कितनी इज़्जत से भेजा गया. आप कह रहे हो मेरा ट्रंप मेरा दोस्त है. ट्रंप पाकिस्तान को धन्यवाद कह रहे थे और हमें भला बुरा कह रहे थे, वो आपके कैसे दोस्त हैं. 

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रीडमैन के साथ एक पॉडकास्ट किया है, जिसमें गुजरात में साल 2002 में हुए दंगों को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी. पीएम मोदी ने कहा 27 फरवरी 2002 में उनकी सरकार बजट पेश करने वाली थी तब उन्हें गोधरा ट्रेन हादसे की खबर मिली थी, ये एक गंभीर घटना था, लोगों को जिंदा जला दिया गया था. इस घटना को लेकर झूठ फैलाया गया, मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की गई थी. उन्होंने इससे पहले गुजरात में हुई दंगों की दूसरी घटनाओं का भी जिक्र किया.  

सपा विधायक जाहिद बेग केस में आज HC में सुनवाई, नाबालिग नौकरानी की मौत से जुड़ा मामला  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *