Fashion

Congress MP Imran Masood on UP CM Yogi Adityanath remark on namaz on roads during Eid | सड़क पर नमाज से जुड़े सीएम योगी के जवाब पर सियासी बवाल, कांग्रेस सांसद बोले


UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीटीआई न्यूज एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में सड़क पर नमाज पढ़ने से जुड़े सवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि उन लोगों को हिंदूओं से अनुशासन सीखना चाहिए. उनके इस जवाब के बाद अब सियासी बयानबाजी एक बार फिर से शुरू हो गई है. सीएम योगी के बयान पर अब कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बयान आया है. 

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘अनुशासन केवल हमें ही सिखाना है क्या. हमने तो अनुशासन मान लिया. हमने तो नमाज सड़क पर नहीं पढ़ी है. मैं तो खुद सड़क पर से नमाजियों को उठाकर अलग किया हूं क्योंकि जब सरकार ने मना कर दिया और सरकार की संपत्ति है तो उसके बाद ऊपर नमाज हो भी नहीं सकती है. वो नमाज अब कबुल नहीं होगी  लेकिन दूसरे लोगों को भी सिखा दें’

इमरान मसूद ने कहा कि जब जुलूस निकालते हैं तो कितने-कितने घंटे जाम करके रखते हैं. ये दूसरों को भी सिखा दें. अनुशासन केवल हमें ही सिखा रहे हैं. कौन पढ़ रहा है नमाज, कोई नमाज नहीं पढ़ रहा है. केवल नमाज और इसके अलावा भी उनके पास कुछ काम है. यूपी में विकास का काम है, कानून-व्यवस्था का काम है और भी बहुत काम हैं. उनके ऊपर भी ध्यान दें.

वाराणसी: ईद की नमाज के बाद मुस्लिमों पर हिंदूओं ने की पुष्प वर्षा, गले मिलकर दी बधाई

क्या था सीएम योगी का जवाब
मुख्यमंत्री ने अपने जवाब में कहा था कि सड़क चलने के लिए होती है. जो लोग ये बोल रहे हैं, उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए. कुंभ से सीखना चाहिए. ये धार्मिक अनुशासन है. पर्व और त्योहार उद्दंडता करने के माध्यम नहीं बनने चाहिए. अगर आपको सुविधा चाहिए तो अनुशासन का पालन करना सीखिए. आप कांवड़ यात्रा से तुलना कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा हरिद्वार से लेकर गाजियाबाद या अन्य क्षेत्रों तक जाती है तो सड़क पर ही चलेगी. क्या हमने परंपरागत मुस्लिम जुलूस को रोका? ये जरूर कहा कि ताजिया की साइज थोड़ी छोटी करिए, हाईटेंशन तार की वजह से. कांवड़ यात्रा में भी डीजे का साइज छोटा करने को कहा जाता है. नमाज पढ़ने की जगह आपकी ईदगाह होगी या मस्जिद होगी, सड़क नहीं हो सकती है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *