Fashion

Congress Manish Doshi on BJP Candidates Bhikhaji Dudhaji Thakor Ranjanben Bhatt Refuse Contest Gujarat Lok Sabha Elections


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गुजरात में राजनीतिक पारा चढ़ गया है. बीजेपी के दो उम्मीदवारों के चुनाव में लड़ने से इनकार के बाद विपक्षी दलों को बोलने का मौका मिल गया है. साबरकांठा और वडोदरा सीट से बीजेपी के उम्मीदवारों ने निजी कारणों का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. इस पर गुजरात कांग्रेस के नेता डॉ. मनीष दोशी ने कहा है कि बीजेपी में असंतोष की लहर है.

बीजेपी उम्मीदवारों के लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार करने पर कांग्रेस नेता मनीष दोशी ने कहा, “बीजेपी में असंतोष की लहर है. पार्टी (बीजेपी) के पुराने नेताओं का अपमान किया गया है.” बता दें कि साबरकांठा से बीजेपी उम्मीदवार भीखाजी दुधाजी ठाकोर और वडोदरा से रंजनबेन भट्ट ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है.

बीजेपी में असंतोष की लहर- कांग्रेस

गुजरात कांग्रेस के नेता मनीश दोशी ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ”गुजरात बीजेपी के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा एक के बाद एक खुल रहा है. ये खुलासा बीजेपी के ही लोग कर रहे हैं. बीजेपी में पुराने और निष्ठावान नेताओं और कार्यकर्ताओं का अपमान हो रहा है. बीजेपी में असंतोष चरम पर है. वडोदरा जैसा शहर विकास में पीछे रह गई. उनके सांसद विकास के लिए काम नहीं करते, इसलिए सवाल यह है कि गुजरात और गुजराती को क्या मिला?”

रंजनबेन भट्ट ने क्या कहा?

उधर, वडोदरा से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद रंजनबेन भट्ट ने प्रतिक्रिया दी है. वडोदरा के बीजेपी सांसद रंजन भट्ट ने कहा कि मुझे लगा कि चुनाव नहीं लड़ना चाहिए और मैंने इस बारे में मन बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग वडोदरा को बदनाम कर रहे हैं. वो वोडोदरा के बारे में गलत कहते हैं और इस वजह से मैंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया.

भीखाजी दुधाजी ठाकोर ने भी किया मना

वहीं, गुजरात के साबरकांठा से बीजेपी ने भीखाजी दुधाजी ठाकोर को मैदान में उतारा था लेकिन लेकिन अचानक से उन्होंने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं. गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होंगे.

ये भी पढ़ें: Gujarat News: ‘कमाऊ सदस्य खोने वाले परिवारों को दें मासिक मदद’, मोरबी पुल हादसे पर गुजरात हाई कोर्ट का आदेश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *