News

Congress Leaders On Republic Day Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi wishes on 26 January attacked PM Narendra Modi


Mallikarjun Kharge on PM Narendra Modi: गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने पीएम मोदी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की कठपुतली करार दिया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “आरएसएस और बीजेपी हमारे संविधान को विकृत करने और इसमें बदलाव करने की साजिश कर रहे हैं. बीजेपी हमारी संवैधानिक संस्थाओं को एक-एक करके नष्ट करने या कमजोर करने के सभी प्रयास कर रही है. मोदी संघ के हाथों की कठपुतली जैसा व्यवहार कर रहे हैं जिसका हमारी न्यायपालिका या धर्मनिरपेक्षता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.”

कांग्रेस चीफ ने इससे पहले माइक्रो ब्लॉगिंग मंच “एक्स” पर पोस्ट के जरिए देश को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने लिखा, 2024 भारत के लिए महत्वपूर्ण है. यह साल तय करेगा कि हम संविधान, लोकतंत्र और न्याय के मूल्यों को बचा पाएंगे या फिर इस दौर में पहुंच जाएंगे जहां हर एक व्यक्ति समान नहीं होगा. हमारे संविधान में सभी नागरिकों को मौलिक अधिकार, सामाजिक न्याय और राजनीतिक अधिकार समान रूप से दिया है लेकिन आज इन अधिकारों पर सरकार की ओर से ही हमला हो रहा है.



राहुल गांधी ने क्या कहा?

इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को 26 जनवरी पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस दौरान संवैधानिक मूल्यों की बात करते हुए एक्स पर वीडियो संदेश साझा किया और लिखा, “स्वतंत्रता आंदोलन के सपनों को एक सूत्र में पिरोने वाला हमारा महान संविधान भारतीय गणतंत्र की आत्मा है. संविधान के मूल सिद्धांतों की रक्षा और उनके प्रति निष्ठा ही अमर स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है. सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद.”

ये भी पढ़ें:Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने और स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण में क्या है अंतर? जानिए दोनों के मायने





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *