Fashion

Congress Leaders Are Not Getting Respect In Government Programs In Surguja, Deputy CM Said – ‘In Such Places Ann | Chhattisgarh: सरगुजा में शासकीय कार्यक्रमों में कांग्रेस नेताओं को नहीं मिल रहा सम्मान, डिप्टी CM बोले


Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सत्ता पक्ष ने नेता और प्रशासन के बीच इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालत इस कदर बिगड़ गए हैं कि अब अंबिकापुर के विधायक व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने सरगुजा जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जाहिर की है. सिंहदेव ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन प्रोटोकॉल के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को मंच पर स्थान नहीं देता है.

जिला प्रशासन और कांग्रेस के बीच रार

दरअसल, जिला मुख्यालय अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को बनाया गया था. इनके हाथों ही खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन होना था, लेकिन सिंहदेव कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. वहीं जिला प्रशासन ने डिप्टी सीएम की गैरमौजूदगी में कार्यक्रम की शुरुआत कर दी. इस मसले को लेकर मीडिया ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से सवाल किया, तो उन्होंने कहा है कि कई बार जिला प्रशासन को प्रोटोकॉल के संबंध में बताया गया है. इसके बावजूद जिला प्रशासन अपनी ही मनमानी कर रहा है. सिंहदेव ने कहा कि जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिलेगा, वे वहां नहीं जाएंगे. 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हो रहा अपमान- टीएस सिंहदेव

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि एक तो मुझे जानकारी नहीं थी और मुख्य अतिथि के रूप में मेरा नाम था. उसके लिए आभार भी है, लेकिन मुझसे चर्चा हुई थी, ना जानकारी थी. प्रोटोकॉल का जो एक हिसाब से पालन हो रहा है. ऐसे में बार-बार मैंने अपनी तरफ से संदेश जिला प्रशासन को भेजा है, कि प्रोटोकॉल का कौन सीनियर है, कौन जूनियर है, किसका क्या प्रोटोकॉल है इसको ध्यान में रखकर नाम में क्रम छपना चाहिए. लेकिन इसमें लगातार चूक होती चली जा रही है. वैसे तो ये छोटी बात है, लेकिन इसको हम रोज सुनते है. रोज हमारे कार्यकर्ता कहते है हमारा अपमान हो रहा है. आप उप मुख्यमंत्री हो गए, लेकिन हम लोग के मान सम्मान का क्या हो रहा है. अनेकों बार बोलने के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे सकता है तो फिर ये मजबूरी हो जाती है कि ऐसे कार्यक्रमों से अपने को दूर रखना पड़ जाता है.

प्रोटोकॉल को ध्यान में नहीं रखा जा रहा- डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम सिंहदेव ने आगे कहा कि कोई भी वक्त हो, मान-सम्मान से समझौता किसी भी वक्त नहीं हो सकता. एक बार बोला, दो बार बोला, दस बार बोला, खबर भेजा, जिम्मेदारी से बात की, फिर भी उसका अगर कोई असर नहीं पड़ता तो फिर हम इतने गैर सम्मान वाले लोग नहीं है. त्रुटि प्रशासन से हो रही है. कौन सीनियर है, उनका क्या प्रोटोकॉल है, इसका ध्यान अगर नहीं है, जिला पंचायत में कौन सभापति है उसका नाम किस क्रम में है, और जिसका प्रोटोकॉल में कोई हवाला ही नहीं है. वो लोग किस क्रम में रखे जा रहे है, तो ये ध्यान देना ही होगा. ऐसा नहीं चल सकता है सब ठीक है. मेरे लिए इसका कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मेरे साथी मेरे से ये उम्मीद करते है कि उनके मान सम्मान का मैं सुरक्षा करूं, तो एक सीमा के बाहर ऐसे आयोजनों में जाना संभव नहीं है।

डिप्टी सीएम की नाराजगी

संभाग स्तरीय इतने बड़े आयोजन में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के नहीं पहुंचने पर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार से जब मीडिया ने सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि सभी लोगों को प्रोटोकॉल की तरफ से इनविटेशन दिया गया था. किसी अन्य कारणों में बिजी रहे होंगे, तभी नहीं आ पाए, नहीं तो सरगुजा में जो भी कार्यक्रम होते है उसमें सभी प्रतिनिधि आते हैं, कुछ व्यस्तताएं रहीं होंगी तभी नहीं आ सके.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: नक्सलियों का खौफ! रात के वक्त कोंटा से भद्राचलम तक नेशनल हाईवे बंद, तीन राज्यों की पुलिस कर रही निगरानी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *