Fashion

Congress leader Udit Raj support Akash Anand against BSP Chief Mayawati | आकाश आनंद के समर्थन में कांग्रेस नेता उदित राज बोले


UP News: बीएसपी चीफ मायावती के फैसलों पर अब जमकर जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. अब कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘अब साबित हो गया है बीएसपी को बीजेपी चला रही है. आकाश आनंद लोक सभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ आक्रामक भाषण किए और 24 घंटे में उनको पद से मायावती जी ने हटा दिया.’

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, ‘आकाश आनंद ने कहा कांग्रेस-एसपी से आगामी विधान सभा चुनाव में समझौता करना चाहिए नहीं तो जीरो ही रहेंगे, इससे अंदरूनी रूप से बीजेपी परेशान हो गई. बीजेपी का वोट बैंक और कहीं से बढ़ने वाला नहीं है. पसमंदा मुसलमान की बात उठाकर भी लाभ नहीं मिला. बीएसपी ही रह जाती है जिसके वोट में सेंध लगा सकती है.’

उन्होंने कहा, ‘आकाश आनंद विदेश से पढ़े और तेज तर्रार हैं और लोग उनसे जुड़ने लगे थे और बीएसपी फिर खड़ी हो सकती थी और यही बीजेपी को खल गया. इनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले नहीं हैं ऐसे में बीजेपी कंट्रोल नहीं कर पाती. आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार क्लास 4 के कर्मचारी थे और अब उनको कॉर्डिनेटर बनाया है.’

अलीगढ़: माहौल बिगाड़ने की कोशिश, सड़कों पर नजर लगे इजरायली झंडे, ऊपर से जा रहे लोग और गाड़ियां

बीजेपी के चंगुल में पार्टी फंसी- कांग्रेस
उदित राज ने कहा, ‘आनंद कुमार सीबीआई, इनकम टैक्स और ED के मामलों में मायावती जी के साथ लपेटे में हैं. इनके कॉर्डिनेटर बनने का मतलब बीजेपी के चंगुल में पार्टी फंसी रहेगी और इंडिया गठबंधन से दूर, बीजेपी बीएसपी के वोट बैंक को छिन्न-भिन्न करेगी ताकि इसका लाभ उठा सके. सतीश मिश्रा जी का अंदरूनी रूप से बीजेपी से संबंध है ही इसलिए उन्होंने मायावती जी को ये सब करने का सलाह दिया होगा.’

मायावती के फैसले पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि पर्दे के पीछे खेल बीजेपी का ही है और ऐसे में बीएसपी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में लौटना चाहिए. बता दें कि मायावती ने आकाश आनंद और उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल दिया है. अशोक सिद्धार्थ पर पार्टी को दो गुटों में बांटने का आरोप लगाया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *