Congress leader rajesh thakur alleges rumours are being spread that hemant soren is absconding
Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को पूछताछ के लिए 31 जनवरी का समय दिया है. जब ईडी की टीम दिल्ली में सीएम के आवास पर पहुंची तो वहां पर नहीं मिले. उधर, ईडी के समन को लेकर विपक्ष उनपर हमलावर है वहीं सरकार में शामिल कांग्रेस (Congress) ने सीएम सोरेन का बचाव किया है और कहा है कि बीजेपी द्वारा ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि झारखंड के सीएम फरार है और लापता है.
झारखंड पीसीसी चीफ राजेश ठाकुर ने कहा, ”कहीं न कहीं झारखंड सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है और राज्य में कानून-व्यवस्था की समस्या खड़ी करने की बीजेपी की नियत है. जानबूझकर ऐसे बयान दिए गए हैं कि मुख्यमंत्री जी लापता हैं और मुख्यमंत्री जी फरार हैं. जब मुख्यमंत्री ने ईडी से 31 जनवरी का समय लिया है. फिर इस तरह की खबरें आ रही हैं जो कि पूरी तरह गलत है.”
#WATCH | Ranchi: Jharkhand Congress President Rajesh Thakur says, “Rumours are being spread that Jharkhand CM is absconding. These are the attempts to destabilise the Jharkhand government and create a law and order situation… CM has already taken the time from ED for January… pic.twitter.com/hzmCWSlciE
— ANI (@ANI) January 29, 2024
बीजेपी को बेनकाब और बदसूरत कर देंगे- राजेश ठाकुर
राजेश ठाकुर ने राज्यपाल पर हमला करते हुए कहा, ”जानबूझकर ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं ताकि राज्य में अफरा-तफरी का माहौल हो. सीएम सोरेन के चाहने वाले आक्रोश में आ जाएं. राज्यपाल द्वारा कानून-व्यवस्था की स्थिति बताकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कराया जाए, यह एक षडयंत्र के तहत किया जा रहा है.जिसे हम किसी भी हालत में सफल नहीं होने देंगे. बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा बिहार में बेनकाब हुआ है. यहां भी वही कोशिश की जा रही है लेकिन यहां न केवल बेनकाब करेंगे बल्कि बदसूरत करने का भी काम करेंगे.”
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन के मामले में कहा है कि किसी को खुद को कानून से ऊपर नहीं समझना चाहिए. वह एक दिन ईडी से बचेंगे लेकिन उन्हें आज नहीं तो कल जवाब देना होगा. राज्यपाल ने साथ ही झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की अटकलों को खारिज कर दिया.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की संभावना? राज्यपाल ने दो टूक में दिया जवाब