News

Congress leader Rahul Gandhi will visit UP Sambhal tomorrow Or day after tomorrow Party leader Imran Masood Inform


UP Sambhal violence: यूपी के संभल में जारी हिंसा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल या परसों दौरा करेंगे. इस बात की जानकारी पार्टी नेता इमरान मसूद ने दी है. हालांकि, संभल की स्थिति में सुधार देखने को मिल रही है. वहां स्कूल और कॉलेज दोबारा से खोल दिए गए हैं. वहीं इंटरनेट सुविधा अभी बहाल नहीं की गई है. इस बीच संभल जिला प्रशासन ने स्पष्ट आदेश दिया है कि 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक होगी. इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के लिए सोमवार (25 नवंबर) को राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए.

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘संभल में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंसा और गोलीबारी  में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.’’उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा सभी पक्षों को सुने बिना और संवेदनहीनता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया. उनके अनुसार, यह कार्रवाई कई लोगों की मृत्यु का कारण बनी जिसके लिए सीधे तौर पर ज़िम्मेदार भाजपा सरकार है.

प्रियंका गांधी वाड्रा का हमला
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी उच्चतम न्यायालय से संभल के मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘संभल में अचानक उठे विवाद को लेकर राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इतने संवेदनशील मामले में बिना दूसरा पक्ष सुने, बिना दोनों पक्षों को विश्वास में लिए प्रशासन ने जिस तरह ​हड़बड़ी के साथ कार्रवाई की, उससे साफ है कि सरकार ने खुद माहौल खराब किया. प्रशासन ने जरूरी प्रक्रिया और कर्तव्य का पालन भी जरूरी नहीं समझा.’’

ये भी पढ़ें: Eknath Shinde Resigns: एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, राज्यपाल ने किया ये आग्रह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *