Congress leader Rahul Gandhi far behind from BJP candidate Dinesh Pratap Singh in election expenses
UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट रायबरेली के लिए अब प्रचार चरण पर है. राजधानी लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के नेता यहां लगातार रैलियों और जनसभाओं के माध्यम से पार्टी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं. इन सब नेताओं के मंच से लेकर सभा तक लाखों रुपए खर्च हो रहे है लेकिन सरकारी आंकड़े कुछ और बता रहे हैं. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के खर्चों का ब्यौरा सामने आया है.
रायबरेली में किस नेता ने कितन खर्च किया है. खर्च के मामले में प्रत्याशियों में सबसे अमीर राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी के दिनेश सिंह प्रताप से पीछे हैं. आकड़ों के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप ने आठ मई तक 6 लाख 90 हजार रुपये चुनाव प्रचार में खर्च किए हैं, जबकि राहुल गांधी ने महज 4 लाख 83 रुपये खर्च दिखाए हैं. वहीं बात अगर बसपा के ठाकुर प्रसाद यादव के खर्च की करी जाए तो उन्होंने बहुत कम खर्च किये हैं.
विवरण के अनुसार उन्होंने अब तक मात्र 28 हजार रुपये ही खर्च किए हैं. लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला प्रशासन प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखे हुए है. बीते आठ मई तक सभी प्रत्याशियों से अब तक खर्च को ब्योरा मांगा गया. आठ प्रत्याशियों ने 13 लाख 29 हजार रुपये ही खर्च दिखाए हैं.
प्रत्याशियों को तीन बार देना होगा ब्यौरा
वरिष्ठ कोषाधिकारी भावना श्रीवास्तव ने इस संबंध जानकारी देते हुए बताया कि तीन से आठ मई तक सभी प्रत्याशियों का चुनाव में खर्च का ब्यौरा लिया गया है. प्रत्याशियों ने अबतक 13 लाख 29 हजार रुपये खर्च की जानकारी दी है.
चुनाव में भाग्य आजमाने उतरे प्रत्याशी 95 लाख तक खर्च कर सकते हैं. प्रत्याशियों को अपने खर्च का ब्योरा तीन बार में जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना होता है. दूसरी बार खर्च का ब्योरा मतदान होने के बाद उपलब्ध कराना होगा. आखिरी व्योरा मतगणना के बाद देना होगा.
ये भी पढ़ें: Aligarh News: कैंसर अनुसंधान के लिए ICMR से मिला 2.25 करोड़ का अनुदान, AMU के डॉक्टर्स करेंगे रिसर्च