Congress leader Raashid Alvi Attack UP CM Yogi Adityanath on his remark on Rahul Gandhi family
Raashid Alvi Attack Yogi Adityanath: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. हाल ही में हरियाणा में योगी आदित्यनाथ के राहुल गांधी पर किए गए वार पर राशिद अल्वी ने पलटवार किया है. राशिद अल्वी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह का बयान दिया है, कोई भी देशभक्त इस तरह का बयान नहीं दे सकता.
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘सिर्फ सत्ता के लालच में आप एक समुदाय को इकट्ठा करने की बात कर रहे हैं. अगर यही बयान किसी मुस्लिम नेता ने दे दिया होता तो वो तो देशद्रोही कहलाता. न संविधान की इज्जत है, न देश की इज्जत है. सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. राहुल गांधी से मुकाबला करते हैं. राहुल गांधी के परिवार के दो लोगों ने अपना खून भारत माता के लिए दिया है. इस देश की धरती में राहुल गांधी के परिवार का खून मिला हुआ है. राहुल गांधी से आप क्या मुकाबला करेंगे. एक मिसाल नहीं दे सकते हैं राहुल गांधी के परिवार के लिए.’
क्या बोले थे योगी आदित्यनाथ?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कांग्रेस ने आजादी के 60-65 साल शासन करने के बाद भी देश को समस्या दी है. चाहे आंतकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद, भ्रष्टाचार, जातिवाद, क्षेत्रवाद या परिवारवाद की समस्या हो, ये सभी कांग्रेस ने दी है. जब देश पीएम मोदी के नेतृत्व में आग बढ़ रहा हो तो देशवासियों को समस्या देने वाली कांग्रेस को स्वीकार नहीं करना चाहिए.’
राहुल गांधी पर किया वार
योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर भी निशान साधा. योगी ने कहा, ‘आपने राहुल गांधी की नीतियों को देखा होगा. जब वो यूपी में आएंगे तो हरियाणा की बुराई करेंगे. केरल में जाएंगे तो यूपी की बुराई करेंगे और जब भारत के बाहर जाएंगे तो भारत की बुराई करेंगे. जब देश संकट में आता होता है तो इन्हें भारत की आबादी याद नहीं आती. जब देश संकट में होता है तो इन्हें इटली में नानी याद आती है, भारत याद नहीं आता है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कर दिया बड़ा ऐलान