News

Congress leader Priyanka Gandhi Vadra targeted PM Modi says PM Modi given his govt protection to Adani Group


Gautam Adani Fraud Case: अडानी ग्रुप पर अमेरिकी कोर्ट में लगे जुर्माना और जारी हुए वारंट पर अब देश में सियासी संग्राम शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अडानी मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर हमला बोला है. प्रियंका ने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री जी की देखरेख में अडानी भ्रष्टाचार, रिश्वत, जालसाजी करने के बाद भी सेफ हैं. प्रियंका गांधी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका की एक जांच एजेंसी ने अडानी समूह पर गंभीर आरोप लगाए है.

प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा है  “एक हैं तो सेफ हैं…” अमेरिका की जांच एजेंसी ने आज खुलासा किया: 2000 करोड़ की रिश्वत दी शेयरधारकों और नियामक संस्थाओं को गुमराह किया घूस देकर ठेका लिया और आपको महंगी बिजली बेची ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री जी की देखरेख में अडानी भ्रष्टाचार, रिश्वत, जालसाजी करने के बाद भी सेफ हैं”.

अडानी समूह पर आरोप
अमेरिकी जांच एजेंसी ने अडानी समूह के खिलाफ किए गए भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों का खुलासा किया. एजेंसी ने 2000 करोड़ रुपये की रिश्वत देने, शेयरधारकों और नियामक संस्थाओं को गुमराह करने और घूस देकर ठेके लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए. इन आरोपों में यह भी कहा गया है कि अडानी समूह ने इस प्रक्रिया के दौरान उपभोक्ताओं को महंगी बिजली बेची, जिससे आम जनता को आर्थिक नुकसान हुआ.

‘अडानी को प्रधानमंत्री मोदी का संरक्षण’
प्रियंका गांधी ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अडानी समूह को अपनी सरकार का संरक्षण दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के मामलों में न सिर्फ आर्थिक और सामाजिक नुकसान होता है, बल्कि यह लोकतंत्र और विभिन्न सरकारी संस्थाओं की विश्वसनीयता को भी नुकसान पहुंचाता है. बता दें कि अडानी समूह पर लगे इन आरोपों ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है.बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी बहस छिड़ी हुई है. एक तरफ जहां कांग्रेस अडानी की गिरफ्तारी की मांग की है, वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस शासित राज्यों में अडानी के निवेश पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी का कहना है कि अडानी समूह सिर्फ भाजपा शासित राज्यों में ही नहीं बल्कि विपक्ष शासित राज्यों में भी काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: ‘जांच होगी तो कड़ी मोदी से जुड़ेगी’, अमेरिका में अडानी के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद कांग्रेस का हमला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *