Congress Leader Priyank Kharge claims RSS did Survey BJP not win 200 seat slams amit shah Lok sabha election 2024
Priyank Kharge on BJP: कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने शनिवार (6 अप्रैल) को दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक आंतरिक सर्वेक्षण के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोकसभा चुनाव में 200 सीट भी नहीं जीत पाएगी. प्रियांक खरगे ने सूखा राहत मांगने के लिए केंद्र को प्रस्ताव सौंपने में राज्य सरकार की ओर से देरी किये जाने से जुड़े बयान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.
‘RSS के सर्वे में बीजेपी को 200 सीटें भी नहीं मिलेगी’
कांग्रेस नेता ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को गलत सूचना मंत्री होना चाहिए था. उन्होंने दावा किया, ‘‘आरएसएस के आंतरिक सर्वेक्षण के अनुसार पार्टी (बीजेपी) को इस बार 200 सीट भी नहीं मिलेगी. संघ यह कह रहा है. राज्य में वे आठ सीट के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाएंगे. वे कैसे जीतेंगे, जब (बीजेपी में) 14-15 सीट पर आंतरिक लड़ाई है.’’
प्रियांक खरगे ने कहा, ‘‘बीजेपी के कुछ नेता कह रहे हैं कि वे राज्य में एक परिवार के कारण प्रदूषित हैं. वे कह रहे हैं कि वे बीजेपी के मूल स्वरूप को फिर से कायम करना चाहते हैं. क्या हम (कांग्रेस) ऐसा कह रहे हैं. नहीं, वे (बीजेपी के नेता) ऐसा बोल रहे हैं. वे यह भी दावा कर रहे हैं कि बीजेपी में बसनगौड़ा पाटिल यतनाल, सीटी रवि, अनंत कुमार हेगड़े, ईश्वरप्पा जैसे हिंदुत्ववादी नेताओं के साथ अन्याय हो रहा है. वे आपस में लड़ रहे हैं, और कांग्रेस ने यह स्थिति पैदा नहीं की है.’’
गृह मंत्री अमित शाह पर लगाया आरोप
बीजेपी का लक्ष्य आगामी लोकसभा चुनाव में देश में 370 सीट जीतने का है, जबकि पार्टी का दावा है कि देश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 400 सीट जीतेगी. प्रदेश में बीजेपी का लक्ष्य लोकसभा की सभी 28 सीट जीतने का है. प्रियांक खरगे ने गृह मंत्री अमित शाह पर कर्नाटक को सूखा राहत के विषय में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें गलत सूचना मंत्री होना चाहिए था.
उन्होंने कहा, ‘‘क्या (राहत की मांग करते हुए) मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और वित्त मंत्री के साथ बैठक झूठ है? क्या आईएमसीटी का यहां आना और सर्वेक्षण करना और रिपोर्ट प्रस्तुत करना झूठ है? क्या उसके बाद राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से बैठक करना और लिखित रूप से कर्नाटक के सूखा प्रबंधन प्रयासों की प्रशंसा करना झूठ है? यह क्या है, गृह मंत्री अमित शाह इतना झूठ क्यों बोल रहे हैं?
ये भी पढ़ें: Pulwama Attack: कर्नाटक कांग्रेस के मंत्री जी परमेश्वर बोले- सरकार ने करवाया पुलवामा हमला, बीजेपी ने किया पलटवार