Congress Leader Pawan Khera Hits Back CM Bhagwant Mann Oh His Remarks | Punjab: ‘एक थी कांग्रेस’, CM मान के बयान पर पवन खेड़ा बोले
Punjab News: इंडिया गठबंधन के सहयोगी आप और कांग्रेस के बीच रिश्ते में खटास आ सकती है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ऐसा बयान दिया जो कांग्रेस नेता को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर ही सीएम को खरी-खोटी सुना दी. साल के पहले दिन सीएम मान ने ‘एक थी कांग्रेस’ वाला बयान दिया जिस पर कांग्रेस के सीनियर नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आप और प्रधानमंत्री के विचार कितने मिलते हैं!
दरअसल, सोमवार (1 जनवरी) को सीएम भगवंत मान ने कहा, “दिल्ली से पंजाब के बीच कोई मां अपने बच्चे को दुनिया की सबसे छोटी कहानी सुना सकती हैं- एक थी कांग्रेस.” उनके इस बयान पर पवन खेड़ा भड़क गए. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “आप’ के और मोदी जी के विचार कितने मिलते हैं!! दोनों का सपना कांग्रेस मुक्त भारत का है. दोनों मुँह की खाएँगे. वैसे एक भोजपुरी पिक्चर का नाम है ‘एक था जोकर’. आपने तो देखी होगी?”
दोनों ही दल इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर अभी बात फाइनल नहीं हुई है. लेकिन जहां तक पंजाब का सवाल है, वहां माहौल गरमाया हुआ है. दोनों ही दलों के कुछ नेताओं के बयान सामने आ चुके हैं जो गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं. ऐसे में ये इंडिया गठबंधन के लिए एक तरह से चुनौती भी है. लेकिन अब कांग्रेस और आप के दो बड़े नेताओं के बयान पर आने वाले समय में सियासत और तेज हो सकती है.
गौरतलब है कि पंजाब और दिल्ली दोनों जगह जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है, वहां आप की पूरी सियासत ही कांग्रेस विरोध के धरातल पर उभरी है. आप ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया था. ऐसे में साल की शुरुआत में ही इस तरह की तल्खियां विरोधियों को हमला करने का मौका देती है.