Fashion

Congress leader Panchram Yadav Four family members committed suicide in Janjgir Champa in Chhattisgarh ann


Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में कांग्रेस नेता पंचराम यादव समेत परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया. चारों को बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल रेफर किया गया था. कल रात इलाज के दौरान बड़े बेटे नीरज यादव ने दम तोड़ दिया. वहीं अब कांग्रेस नेता पंचराम, उनकी पत्नी और छोटे बेटे सूरज यादव की भी मौत हो गयी. कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कांग्रेस नेता पंचराम यादव जांजगीर नगर पालिका में ठेकेदारी का काम करते थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने कर्ज ले रखा था. कर्ज की वजह से पूरा परिवार तनाव में था. पंचराम ने पत्नी नंदिनी यादव, बेटा नीरज यादव और सूरज यादव के साथ कीटनाशक की दवा पी ली. एएसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि इलाज के लिए सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने चारों को सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया. रास्ते में बड़े बेटे नीरज की मौत हो गई. बाकी सभी का इलाज सिम्स बिलासपुर में जारी था.

कांग्रेस नेता सहित परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी

आज सुबह पंचराम के साथ पत्नी और छोटे बेटे ने भी दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी ने कांग्रेस नेता के घर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद घर को सील बंद किया गया है. राजेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि कांग्रेस नेता के घातक उठाने की वजह का अभी स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. आखिर परिवार सहित उन्होंने जहर खाकर क्यों आत्महत्या कर ली? क्या कांग्रेस नेता साहूकारों की वजह से  परेशान चल रहे थे. क्या कांग्रेस नेता पर कर्ज की वसूली का दबाव डाला जा रहा था. पंचराम यादव पर कर्ज का कितना बोझ था? ऐसे कई सवाल के जवाब अभी नहीं मिल पाये हैं. पुलिस तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें-

Raipur News: ‘पुल‍िस प्रशासन ने सतनामी समाज के….’, न्याय यात्रा में चंद्रशेखर आजाद का सरकार गंभीर आरोप

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *