News

congress leader p chidambaram questioned prime minister narendra modi over his remarks on tamil nadu


Chidambaram on PM Modi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी टिप्पणी के लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र ने तमिलनाडु के विकास के लिए 2014 से पहले की अवधि की तुलना में तीन गुना अधिक धनराशि आवंटित की है. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि अर्थशास्त्र विषय का प्रथम वर्ष का छात्र भी यह बता सकेगा कि पिछले वर्षों की तुलना में ‘आर्थिक मेट्रिक’ (अर्थव्यवस्था का आकार) हमेशा अधिक रहेगा.

चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “माननीय प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री लगातार कहते हैं कि उन्होंने 2014-24 में तमिलनाडु को 2004-14 की तुलना में अधिक धनराशि दी है. उदाहरण के लिए माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने तमिलनाडु में रेलवे परियोजनाओं के लिए पहले की तुलना में सात गुना अधिक धनराशि दी है.”

कांग्रेस नेता ने कहा, “अर्थशास्त्र के प्रथम वर्ष के छात्र से पूछिए. वह आपको बताएगा कि आर्थिक ‘मेट्रिक’ हमेशा पिछले वर्षों की तुलना में अधिक होगा. सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का आकार पहले की तुलना में अब बड़ा है. केंद्रीय बजट का आकार हर साल पिछले वर्ष की तुलना में बड़ा होता है. सरकार का कुल व्यय हर साल पिछले वर्ष की तुलना में बड़ा होता है.”

पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री से किया सवाल?

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने सवाल किया, “आप पिछले साल से एक साल बड़े हैं. ‘संख्या’ के लिहाज से तो यह संख्या बड़ी होगी, लेकिन क्या यह जीडीपी के अनुपात के लिहाज से अधिक है या कुल व्यय के अनुपात के लिहाज से अधिक है?”

प्रधानमंत्री ने रामेश्वरम में क्या कहा था?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन और उनके राज्य से मिलने वाली “सुशासन की प्रेरणा राष्ट्र निर्माण का बड़ा आधार” है.

प्रधानमंत्री ने यहां रामेश्वरम द्वीप और मुख्य भूमि क्षेत्र के बीच रेल संपर्क की सुविधा प्रदान करने वाले पंबन समुद्री पुल के उद्घाटन और नई रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *