Fashion

Congress Leader Kanhaiya Kumar Reaction on Tejashwi Yadav CM Face in Mahagathbandhan ANN


Bihar News: बिहार महागठबंधन में ऐसा लग रहा है कि तेजस्वी यादव को कांग्रेस के नेता सीएम पद का उम्मीदवार मानने के लिए तैयार नहीं हैं. सोमवार (07 अप्रैल) को बेगूसराय में कन्हैया कुमार से एबीपी न्यूज़ ने इसको लेकर सवाल किया तो वे टाल गए. खुलकर सीधे तौर पर यह नहीं कहा कि तेजस्वी यादव ही सीएम फेस हैं. तेजस्वी की सीएम उम्मीदवारी पर गोलमोल जवाब देकर बचते हुए निकल गए. 

अब सवाल उठ रहा है कि सीएम पद को लेकर क्या तेजस्वी यादव के नाम पर महागठबंधन में मतभेद है? हालांकि आरजेडी की ओर से साफ कहा गया है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम फेस हैं, लेकिन कन्हैया के जवाब से कई तरह के उठ रहे हैं. 

इस सवाल पर कि क्या तेजस्वी को महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट मानते हैं या सामूहिक नेतृत्व में महागठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा? इस पर कन्हैया कुमार ने सीधा जवाब देने के बजाय यह कहा कि अभी चुनाव नहीं हो रहा है. अभी हम लोग पलायन की बात कर रहे हैं. दोबारा पूछा गया कि तेजस्वी को महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट मानते हैं या नहीं? इस सवाल को उन्होंने टाल दिया. कहने लगे, “अभी नाश्ता और भोजन कर लीजिए बाद में बात करेंगे.”

जल्द पता चलेगा कांग्रेस का रोड मैप: कन्हैया कुमार 

इस सवाल पर कि क्या आप अपने गृह जिला बेगूसराय से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर कन्हैया कुमार ने कहा कि अभी विधानसभा चुनाव कहां है? अभी चुनाव थोड़ी है. ना इनकार किया न स्पष्ट तौर पर उन्होंने जवाब दिया. इससे अब सवाल उठ रहा है कि क्या चुनाव लड़ने की तैयारी है? आगे कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस का क्या रोड मैप है ये जल्द पता चलेगा. बता दें कि तेजस्वी को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु कह चुके हैं कि सीएम कैंडिडेट कौन होगा यह महागठबंधन में तय होगा.

महागठबंधन में सब कुछ ऑल इज वेल नहीं: जेडीयू

इस पूरे मामले में सियासत शुरू हो गई है. जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा, “कन्हैया कुमार ने जिस तरह जवाब देने से मना किया और सवाल खड़े किए इससे साफ दिख रहा है कि महागठबंधन में सब कुछ ऑल इज वेल नहीं है. किसी भी मुद्दे पर इन लोगों के बीच एकता नहीं है. आपस में खींचतान चल रही है. नीतीश कुमार के सामने चुनाव में यह लोग कहीं भी टिकने नहीं वाले हैं.”

किसी को कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए: आरजेडी

उधर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “बिहार की जनता की पसंद, जनता के दिलों पर राज तेजस्वी करते हैं. महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा हैं. इसमें किसी को भी कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए. कौन क्या बोल रहा है और कौन क्या नहीं बोल रहा है इससे मतलब नहीं है. तेजस्वी की सीएम उम्मीदवारी पर महागठबंधन के दलों के शीर्ष नेतृत्व की सहमति है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, खरगे की सहमति है.”

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Bihar Tour: ‘EBC, OBC, दलित, सबको जोड़कर आगे बढ़ेंगे’, पटना में क्या कुछ बोले राहुल गांधी?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *