Fashion

Congress Leader Chandrika Prasad Yadav Sent Legal Notice On DMK Leader Dayanidhi Maran Ann | Dayanidhi Controversy: दयानिधि मारन को बिहार कांग्रेस के नेता ने भेजा लीगल नोटिस, कहा


पटना: बिहार और यूपी के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले डीएमके सांसद दयानिधि मारन (Dayanidhi Maran) को बिहार के प्रदेश कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के सदस्य डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद यादव (Congress Leader Dr Chandrika Prasad Yadav) ने लीगल नोटिस भेज दिया है. उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर माफी नहीं मांगी तो वह आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट में परिवाद दाखिल करेंगे. सोमवार (25 दिसंबर) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में चंद्रिका प्रसाद यादव ने यह बातें कहीं.

दयानिधि के बयान पर चंद्रिका प्रसाद भड़के

चंद्रिका प्रसाद यादव ने बातचीत में दयानिधि के बयान को लेकर कहा है बिहार के अरवल के अंजनी कुमार तेलंगाना में डीजीपी हैं. तमाम पदाधिकारी आईएएस-आईपीएस वहां शासन कर रहे हैं. जिन मजदूरों की बात दयानिधि मारन कर रहे हैं वो मजदूर रोजी-रोटी के लिए स्वाभिमान के साथ अपना काम कर रहे हैं. बिहार और यूपी के लोगों का ही श्रमदान और योगदान है कि दक्षिण भारत में तमिलनाडू हो या तेलंगाना या अन्य राज्य तरक्की कर रहे हैं. 

‘कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरा भारत एक’

कांग्रेस नेता ने कहा कि दयानिधि 15 दिन के अंदर माफी मांगें. नहीं तो परिवाद दायर करेंगे. मजबूरन न्यायालय का रुख अख्तियार करना होगा. उन्होंने कहा कि अगर बिहार और यूपी के लोग इन राज्यों में नहीं रहें तो ये लोग अपनी दिनचर्या भूल जाएंगे. इनके बिना वहां का एक कदम भी नहीं चल सकते. लिहाजा, मारन उनकी पार्टी उत्तर भारतीयों के खिलाफ जहर उगलना बंद करे और माफी मांगें. उन्होंने जोर देकर कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरा भारत एक है, इसे कोई तोड़ नहीं सकता.

ये भी पढे़ं: Bihar Politics: TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर की पहली प्रतिक्रिया आई, जानिए क्यों गए थे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *