Congress Leader Akhilesh Singh Statement On CM Nitish Kumar Discussion In Name Of Opposition PM Candidate ANN | PM Candidate: विपक्षी PM कैंडिडेट के नाम में CM नीतीश की चर्चा पर अखिलेश सिंह का बड़ा बयान, कहा
पटना: कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का आज (9 दिसंबर) जन्मदिन है. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में उनका जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया गया. गरीब बच्चों के बीच पेंसिल कॉपी बांटे गए और साथ ही साथ केक भी काटा गया. अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) ने कहा कि सोनिया गांधी सिर्फ कांग्रेस पार्टी की नहीं बल्कि देश की सर्वमान्य नेता हैं. प्रार्थना करते हैं भगवान उनको लंबी आयु दें, वह स्वस्थ रहें और इस देश की राजनीति को नई दिशा देती रहें. वहीं, इस मौके पर अखिलेश सिंह ने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की. कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के बयान को उन्होंने व्यक्तिगत विचार बताया. उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से एक कमेटी बनी है जो सब कुछ तय करती है.
बता दें कि तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी विधायक नीतू सिंह ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार लगातार बिहार में हर क्षेत्र में अच्छे काम कर रहे हैं. ‘इंडिया’ अगर नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़े तो बेहतर होगा. यह गठबंधन के लिए और देश के लिए अच्छा रहेगा.
रेवंत रेड्डी के बयान पर अखिलेश सिंह ने दी सफाई
झारखंड में कांग्रेस नेता के घर छापेमारी को लेकर अखिलेश सिंह ने कहा कि क्या छापेमारी बीजेपी के नेताओं के यहां होती है? अखबार में आ जाने से चीजों की पुष्टि नहीं होती है. इनकम टैक्स अपना जब बयान देगी उस आधार पर कुछ कहना चाहिए. वहीं, विवादों में चल रहे तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बिहारी डीएनए वाले बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है. रेवंत रेड्डी ने कर के भ्रष्टाचार पर सवाल उठाया था, बिहार के बारे में नहीं.
अमित शाह पर अखिलेश सिंह का तंज
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा उनको कहीं भी जाने का अधिकार है. देश का हर नागरिक कहीं भी आ जा सकता है. वह तो हर महीने में दो बार आते रहते हैं. आगे विशेष राज्य के दर्जे को लेकर अखिलेश सिंह ने कहा कि वह (केंद्र सरकार) दे दें तो बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. बिहार के लिए बड़ी बात होगी, लेकिन मुझे विश्वास नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के राज में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा.