Fashion

Congress Leader Acharya Pramod Krishnam Taunt On PM Modi Mann Ki Baat


Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार (30 जुलाई) को मन की बात के 103वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया. वहीं पीएम मोदी के इस मन की बात कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज कसा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मणिपुर का जिक्र कर पीएम मोदी पर तंज कसा है.

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा-“देश “सोच” रहा था कि आज “मणिपुर” की बात होगी. #मन_की_बात” बता दें कि हाल में मणिपुर में एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके परेड कराई गई थी. इसके अलावा वहां पिछले कई महीने से दो समुदायों में हिंसा हो रही है. इसे लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमलावर और मणिपुर के सीएम के इस्तीफे के भी मांग कर रहा है. हालांकि इस मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा था कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

शहीदों के लिए शुरू होगा ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान

बता दें कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों से अपने घर में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया, ‘हर घर तिरंगा’ परंपरा जारी रखने का आह्वान किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 30 करोड़ पौधे लगाए जाने का हवाला देते हुए कहा कि यह जन भागीदारी और जागरूकता का उदाहरण है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू होगा. इसके तहत देश भर में हमारे अमर बलिदानियों की स्मृति में अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे. इन विभूतियों की स्मृति में, देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी स्थापित किए जाएंगे.

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने की योगी सरकार की तारीफ, इस अभियान का जिक्र कर कही ये बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *