Congress Jairam Ramesh slams PM Modi on BJP NDA 400 paar slogan claims INDIA Alliance win Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370 और एनडीए को 400 पार के नारे पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव में ‘इंडिया गठबंधन’ को स्पष्ट बहुमत मिलने वाला है. अब साफ हो चुका है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 400 सीट क्यों चाहते हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने संविधान बदलने को लेकर दिए गए बीजेपी नेताओं के बयानों पर कहा कि यह सब जानबूझ कर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले इसको लेकर विप्लव देब बयान देते हैं. इसके बाद कर्नाटक से बीजेपी सांसद अनंतकुमार हेगड़े का बयान आता है और फिर ज्योति मिर्धा से यह सब बयानबाजी करवायी जाती है. उन्होंने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री मोदी की कठपुतली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सभी के मास्टर होने के नाते सब कुछ करवा रहे हैं.
‘बाबा साहेब के संविधान में पंथ निरपेक्षता, सामाजिक न्याय की बात’
कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बाबा साहेब के संविधान को बदलना चाहते हैं. बाबा साहेब बीआर अंबेडकर के संविधान में पंथ निरपेक्षता और सामाजिक न्याय की बात होती है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी इसको बदलकर आरएसएस की विचारधारा वाले संविधान को लाने के लिए 370 और 400 सीट चाहते हैं.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, ”INDIA गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने वाला है। साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री 400 क्यों चाह रहे हैं… प्रधानमंत्री मोदी संविधान को बदलना चाहते हैं… 2004 में हम(कांग्रेस) राजस्थान हार चुके थे, छत्तीसगढ़ हार चुके थे, मध्य प्रदेश हार… pic.twitter.com/F3ktCI9Nx5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2024
अटल बिहारी वाजपेयी को बताया ‘भीष्म पितामह’
जयराम रमेश ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भीष्म पितामह की संज्ञा देते हुए 2004 के इंडिया शाइनिंग का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उस वक्त (2004) हम (कांग्रेस) राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश हार चुके थे, लेकिन 2004 में कांग्रेस की सरकार बनी थी और यही इतिहास 20 साल बाद दोहराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: ‘सरकार की शह पर हो रहे हमले’, बंगाल में NIA की टीम पर हुआ अटैक तो बोले अधीर रंजन चौधरी