Congress Files FIR Aligarh Police against AMU Professor PM Modi abusing ann
Aligarh News Today: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो ने हंगामा खड़ा कर दिया. इस वीडियो पर कांग्रेस ने नाराजागी व्यक्त की. कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजा भैया ने वायरल वीडियो पर कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजा भैया आरोप लगाया कि एक प्रोफेसर के जरिये एएमयू की छवि को धूमिल करने की साजिश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एएमयू देश दुनिया में शिक्षा की अलख जगाता है. इसकी बुनियाद काफी मजबूत है, लेकिन कुछ लोग इस बुनियाद को खोखला करने की कोशिश कर रहे हैं. इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजा भैया ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
छात्रों ने प्रॉक्टर से की शिकायत
दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर अरिमर्दन सिंह पाल के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आला पदाधिकारियों को अपशब्द कहे जाने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें प्रोफेसर अरिमर्दन सिंह पाल धमकी भी दे रहे हैं. इसकी वायरल वीडियो की शिकायत छात्रों ने एएमयू के प्रॉक्टर वसीम अली से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
AMU के खिलाफ गलत बोल रहे हैं- राजा भैया
अब कांग्रेस नेता राजा भैया ने इसकी शिकायत अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ लोग अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के खिलाफ गलत बोल रहे हैं. वे बड़े पद पर होने के बावजूद एएमयू की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं. संस्कृत विभाग के प्रोफेसर द्वारा गाली गलौजी की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग
कांग्रेस नेता राजा भैया ने दावा किया कि संस्कृत विभाग के टीचर ने जो काम किया है, उसने एएमयू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं की छवि को धूमिल करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह किसी हालात में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
राजा भैया ने अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, इसके साथ एक पत्र एएमयू को भी प्रेषित किया है, जिसमें उन्होंने संस्कृत विभाग के इस प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग की है. कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे यह मामला आगे तक ले जाएंगे.
‘काफी पुराना है वायरल वीडियो’
पूरे मामले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, वह काफी पुरानी है. उन्होंन कहा कि वायरल वीडियो की जांच के लिए जो पत्र आया था, उन्होंने उस पत्र को आगे रजिस्ट्रार को भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Hapur: तिहाड़ में हुई दोस्ती, फिर दो लाख रुपये के लालच में उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार