Fashion

Congress Donation Campaign 1 Month Completed, Know How Much Donations The Party Received From UP | Congress के डोनेशन कैंपेन का एक महीना पूरा, जानें


Congress News: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले चंदा एकत्र करने के उसके अभियान के तहत गत एक महीने में पार्टी को 15 करोड़ रुपये मिले हैं. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बताया कि पार्टी ने 18 दिसंबर को ऑनलाइन दान अभियान शुरू किया था और 31 दिनों में पार्टी ने 15 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज का दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारे अभियान का 31वां दिन है. हमने तीन लाख से अधिक वैध लेनदेन के माध्यम से सफलतापूर्वक 15 करोड़ रुपये जुटाए हैं.’’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘डोनेट फॉर देश’ नाम से 18 दिसंबर को लोगों से दान लेने का अभियान शुरू किया और पहले दिन पार्टी को 1.38 लाख रुपये का दान दिया. इस अभियान का उद्देश्य इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के वास्ते संसाधन जुटाना है.

यूपी सातवें नंबर पर
बात यूपी की करें तो यहां से कांग्रेस को 19 जनवरी की सुबह 5.4 बजे तक के डेटा के अनुसार 75 लाख 88 हजार 676 रुपये मिले हैं. वहीं उत्तराखंड से कांग्रेस को 12 लाख 32 हजार 422 रुपये मिले. कांग्रेस को जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अब तक चंदा मिला है उसमें यूपी सातवें और उत्तराखंड 20वें नंबर पर है. 

Ayodhya Masjid News: अयोध्या में मस्जिद के लिए क्या मांगी गई सरकारी सहायता? सीएम योगी ने दिया ये जवाब

कांग्रेस की वेबसाइट  donateinc.net के अनुसार शुक्रवार सुबह 5.4 बजे तक कांग्रेस को 15 करोड़ 42 लाख 70 हजार 596 रुपये मिल चुके हैं. कांग्रेस को मिले अब तक के कुल चंदे में से 12.4 फीसदी हिस्सा यूपी और 1.2 फीसदी उत्तराखंड से है.

यूपी से आगे क्रमशः राजस्थान, तेलंगाना, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब है. वहीं यूपी के बाद बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात झारखंड, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, असम, पश्चिम बंगाल, केरल, हिमाचल प्रदेश, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर, मणिपुर, गोवा, केंद्र शासित प्रदेश  पुद्दुचेरी, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख, केंद्र शासित प्रदेश  दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, केंद्र शासित प्रदेश  अंडमान और निकोबार, नगालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश,मिजोरम, केंद्र शासित प्रदेश  लक्ष्वद्वीप, मुंबई, और सिक्किम है. (पीटीआई -भाषा इनपुट के साथ)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *