Congress Declared Candidates For Bangaon, Uluberia, Ghatal Lok Sabha Seats Of West Bengal – कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की बनगांव, उलुबेरिया, घाटल लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित
कोलकाता:
कांग्रेस (Congress) ने रविवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की तीन लोकसभा सीट बनगांव, उलुबेरिया और घाटल के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी की. पार्टी ने मुर्शिदाबाद जिले के भागाबंगोला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार घोषित किया. कांग्रेस ने बनगांव सीट के लिए प्रदीप बिस्वास, उलुबेरिया के लिए अजहर मलिक और घाटल के लिए पापिया चक्रवर्ती को उम्मीदवार बनाया है.