Congress Claims Tripura is become violent as Manipur says BJP workers are born rioters | Congress attack on BJP: कांग्रेस का दावा
Congress attack on BJP: कांग्रेस ने त्रिपुरा में हुई हालिया हिंसा को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इसमें दावा किया गया कि पंचायत चुनाव से पहले वहां ‘सरकार प्रायोजित आतंकवाद’ को अंजाम दिया जा रहा है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पूर्वोत्तर का यह राज्य भी मणिपुर जैसे संकट की तरफ बढ़ रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य में पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद ‘सत्तारूढ़ दल द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं और कार्यालयों पर हाल की हिंसा और हमलों’ के संबंध में लोकसभा सदस्यों तारिक अनवर और गौरव गोगोई को त्रिपुरा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का पर्येवक्षक नियुक्त किया है.
त्रिपुरा हिंसा पर कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘जन्मजात दंगाई’ करार दिया और दावा किया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता त्रिपुरा में लगातार अन्यायपूर्ण और हिंसक स्थितियों का सामना कर रहे हैं. उनका कहना था, ‘त्रिपुरा की भाजपा सरकार के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर हमला किया जा रहा है. राज्य में कानून और व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति है. सत्तारूढ़ दल ने आंखें मूंद रखी हैं.’
अजय कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘मणिपुर और त्रिपुरा में सरकार प्रायोजित आतंकवाद को अंजाम दिया जा रहा है. सरकार इस देश को ऐसे कगार पर ले जा रही है, जहां से लौटना बहुत मुश्किल हो जाएगा. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. मणिपुर की हिंसा से इनका मन नहीं भरा, इसलिए अब ये त्रिपुरा में भी वही हालात पैदा कर रहे हैं. ये पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जिम्मेदारी बनती है.
हिंसक झड़प में एक की मौत
त्रिपुरा के धलाई जिले में दो समूह के बीच हुई झड़प में एक आदिवासी युवक की मौत के बाद बीते सप्ताह के अंत में हिंसा भड़क गई थी. कई दुकानों में आग लगा दी गई थी और घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिसके बाद अधिकारियों ने वहां निषेधाज्ञा लागू कर दी. धलाई जिले के गंडतविसा में सात जुलाई को दो समूहों के बीच झड़प में 19 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे जीबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.