News

Congress Candidates List 2024 Lok Sabha Elections Shashi Tharoor reaction over Thiruvananthapuram ticket


Congress Candidates List 2024: कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार (8 मार्च) लोकसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर को एक बार फिर से केरल के तिरुवनंतपुरम से टिकट मिला है. पार्टी की तरफ से उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने पर शशि थरूर ने खुशी जाहिर की है.  इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि इस बार BJP के पास जो 303 सीटें हैं, उन्हें भी दोहराना मुश्किल होगा.

शशि थरूर ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कहा, “मैं सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे अपनी सीट बचाने का मौका दिया है. मैं एक निष्पक्ष और प्रभावी मुकाबले की आशा करता हूं. 15 साल की राजनीति में, मुझे कभी भी नकारात्मक प्रचार के लिए एक दिन भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ी.” उन्होंने दूसरे दलों के उम्मीदवारों के प्रति भी राजनीतिक शिष्टाचार की बात की और कहा कि सियासी लड़ाई होगी.



2009 से लगातार जीत रहे हैं शशि थरूर

शशि थरूर 2009 से तिरुवनंतपुरम से लगातार जीत रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से इस सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया जाना काफी अहम माना जा रहा है. इसकी वजह है कि इजरायल हमास जंग से लेकर कई अन्य मुद्दों पर उन्होंने ऐसी बयानबाजी की थी, जिसकी वजह से पार्टी मुश्किल में पड़ गई थी. उनकी उम्मीदवारी को लेकर कई तरह की अटकलें लगायी जा रही थीं.

केरल से 16 कैंडिडेट्स घोषित 

बता दें कि शुक्रवार को जारी हुई कांग्रेस की पहली सूची में सबसे अधिक 16 उम्मीदवार केरल से हैं. पार्टी ने केरल में अपने सभी 15 मौजूदा लोकसभा सदस्यों को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस केरल की कुल 20 लोकसभा सीटों में से 16 पर चुनाव लड़ेगी. चार सीट पर सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की छह, कर्नाटक की सात, तेलंगाना की चार, मेघालय की दो और लक्षद्वीप, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा की एक-एक सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं.

ये भी पढ़ें:Congress Candidates List: आखिर कांग्रेस ने भूपेश बघेल को क्यों दिया लोकसभा का टिकट? समझें पूरा गणित





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *