Congress Candidate List of 75 candidates for upcoming Odisha Assembly elections 2024
Congress Candidates List For Odisha Assembly Election: लोकसभा चुनाव के बीच कई राज्यों में विधानसभा चुनाव की भी सरगर्मी तेज है. ओडिशा उनमें से एक है. कांग्रेस ने रविवार (14 अप्रैल) को ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 75 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. ओडिशा विधानसभा में कुल 147 सीटें हैं.
कांग्रेस ने 2 अप्रैल को ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 49 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. इसके बाद अब 75 कैंडीडेट्स का ऐलान किया गया है. कुल मिलाकर 124 उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है.
Congress releases list of 75 candidates for upcoming Odisha Assembly elections pic.twitter.com/cg79Zft2jX
— ANI (@ANI) April 14, 2024
कहां से किसे से मिला टिकट?
पार्टी की ओर से जारी की गई कैंडीडेट्स की लिस्ट के मुताबिक, अत्ताबिरा विधानसभा सीट से अभिषेक सेठ को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि तलसरा-एसटी सीट से देवेन्द्र भिटारिया, कुचिंदा-एसटी सीट से केदारनाथ बरिहा उम्मीदवार हैं जबकि रेंगाली-एससी विधानसभा सीट पर दिलीप कुमार दुरिया को टिकट दिया गया है. राज्य की चर्चित संबलपुर सीट पर दुर्गा प्रसाद पाधी उम्मीदवार बनाए गए हैं जबकि रायराखोल से असफ अली खान, देवगढ़ से सेम हेम्ब्रम, तेलकोई-एसटी सीट से निर्मल चंद्र नायक, घासीपुरा से सुब्रत चक्र को आनंदपुर-एससी सीट से जयदेव जेना को उम्मीदवार बनाया गया है.
लोकसभा चुनाव के साथ चार चरणों में होंगे ओडिशा विधानसभा चुनाव
ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी चार चरणों में होंगे. 13 मई को विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग होगी. इसके बाद दूसरे चरण की वोटिंग 20 मई, 25 मई को तीसरे चरण की और चौथे चरण के लिए मतदान 1 जून को होंगे. पहले चरण के लिए नामांकन 25 अप्रैल तक दाखिल किए जा सकते हैं और 29 अप्रैल तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है.
दूसरे चरण में नामांकन दाखिल करने और उम्मीदवारी वापस लेने की तारीखें 3 मई और 6 मई हैं, जबकि तीसरे चरण में तारीखें 6 मई और 9 मई हैं. आखिरी चरण में उम्मीदवार 14 मई तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 मई है. लोकसभा चुनाव के साथ ही 4 जून को राज्य विधानसभा चुनाव के परिणाम भी घोषित होंगे. सुबह में सत्तारूढ़ बीजेडी और बीजेपी के साथ ही कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं.