Fashion

Congress Candidate Kishori Lal Sharma became emotional remembering Rajiv Gandhi After defeat Smriti Irani Amethi Seat


UP Lok Sabha Election Results 2024: यूपी की वीवीआईपी सीटों में से एक अमेठी लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती खत्म हो गई है. चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इस सीट पर वो हुआ है जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. यहां से बीजेपी की टिकट पर स्मृति ईरानी चुनावी रण में थीं, लेकिन वह चुनाव हार गई हैं. कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने उनको चुनाव में हरा दिया है. 

अमेठी सीट पर सबकी नजर थी. क्योंकि इस सीट से स्मृति ईरानी मैदान में थीं. तो वहीं कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी को नहीं बल्कि किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया गया और किशोरी ने वो कर दिया जो राहुल गांधी 2019 में नहीं कर पाए थे. किशोरी लाल ने बीजेपी की दिग्गज नेता स्मृति ईरानी को 167196 वोटों से हरा दिया है.

स्मृति ईरानी इतने वोटों से हारीं

कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को इस सीट पर 539228 वोट, बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी को 372032 वोट और नन्हें सिंह चौहान को 34534 वोट मिले. स्मृति ईरानी को करीब 1 लाख 60 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. 

पूर्व पीएम राजीव गांधी को यादव कर भावुक हुए कांग्रेस प्रत्याशी 

अमेठी में केएल शर्मा ने स्मृति ईरानी को हरा दिया है, जिसके बाद वह पूर्व पीएम राजीव गांधी को याद कर भावुक हो गए. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”ये जीत स्व. राजीव गांधी जी और आदरणीय सोनिया गांधी जी के द्वारा अमेठी में रखी गई विकास और विश्वास की नींव की जीत है,  ये जीत आदरणीय राहुल गांधी के द्वारा किए गए सतत विकास, अमेठी से उनके अटूट प्रेम, अपरिमित स्नेह और अमेठी के साथ की जीत है.”

किशोरी लाल शर्मा ने आगे लिखा, ” ये जीत आदरणीय प्रियंका गांधी की मेहनत का ही सुफल है, अमेठी की जनता के हितों हेतु लिए गए संकल्पों की सिद्धि की जीत है. ये जीत 40 वर्षों की तपस्या, साथ, विश्वास, स्नेह और अपनत्व की मुहर है. ये जीत अमेठी परिवार के जन-जन की जीत है, INDIA की जीत है! मैं आदरणीय सोनिया गांधी का, आदरणीय राहुल गांधी का, आदरणीय प्रियंका गांधी का, कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे का, कांग्रेस के सभी निष्ठावान पदाधिकारियों का, समर्पित कार्यकर्ताओं का, INDIA गठबंधन के सभी साथियों का तथा अमेठी परिवार के जन-जन का हृदय से आभारी हूँ तथा यह मेरा प्रण व संकल्प है कि सदैव की भांति आपके इस भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा. इस ऐतिहासिक विजय के लिए अमेठी परिवार का ह्रदय से आभार.”

ये जीत स्व. राजीव गांधी जी और आदरणीय सोनिया गांधी जी के द्वारा अमेठी में रखी गई विकास और विश्वास की नींव की जीत है,

ये जीत आदरणीय @RahulGandhi जी के द्वारा किए गए सतत विकास, अमेठी से उनके अटूट प्रेम, अपरिमित स्नेह और अमेठी के साथ की जीत है,

ये जीत आदरणीय @priyankagandhi जी की… pic.twitter.com/HcXq9zCxDa

— Kishori Lal Sharma (@KLSharmaINC) June 4, 2024



“>

क्या बोलीं स्मृति ईरानी?

इस बार लोकसभा चुनाव कई मामलों में चौंकाने वाला रहा. खासकर उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए मुकाबला काफी मुश्किल रहा. तो वहीं बीजेपी की दिग्गज नेता स्मृति ईरानी अमेठी सीट से चुनाव हार गई हैं, जिसके बाद उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. स्मृति ईरानी ने कहा, ”मैं उन सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने अत्यंत समर्पण और निष्ठा के साथ निर्वाचन क्षेत्र और पार्टी की सेवा में काम किया है. आज मैं पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की आभारी हूं कि उनके सरकार ने 30 वर्षों के लंबित कार्यों को केवल 5 वर्षों में पूरा किया है. मैं जीतने वालों को बधाई देती हूं. मैं अमेठी के लोगों की सेवा में बुनी रहूंगी.”

2019 में राहुल गांधी हारे 

2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी मैदान में थे, तो वहीं बीजेपी ने स्मृति ईरानी पर भरोसा जताया था और उन्होंने कांग्रेस के किला को भेद दिया था. इस तरह उन्होंने राहुल गांधी को चुनावी रण में पछाड़ दिया था. 

स्मृति ईराना ने पछाड़ा था

2019 में राहुल गांधी को अमेठी सीट पर मिली हार के बाद कांग्रेस ने इस बार उनको टिकट नहीं दिया, बल्कि उनको रायबरेली से टिकट दिया गया, जहां उन्होंने बाजी मार ली है. चुनाव के दौरान ये भी कयास लगाया जा रहा था कि एक बार फिर से राहुल गांधी ही अमेठी से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अंतिम वक्त में कांग्रेस ने उनको टिकट नहीं दिया और किशोरी लाल शर्मा पर भरोसा जताया.

ये भी पढ़ें: यूपी में जयंत चौधरी की RLD का क्या रहा रिजल्ट, जानें बागपतबिजनौर में किसकी हुई जीत

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *