News

Congress Calls Kerala CM Pinarayi Vijayan Coward Arrogant Psychopath Over Police Action During Protest | विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई तो कांग्रेस बोली


Congress Leaders On  Pinarayi Vijayan: केरल के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने रविवार (24 दिसंबर) को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को ‘दूसरे को परेशान करके आनंद लेने वाला’, ‘कायर’, ‘अहंकारी’ और ‘मनोरोगी’ कहा और उन पर राज्य को ‘गुंडों की भूमि’ में तब्दील करने का आरोप बनाया.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तिरुवनंतपुरम में डीजीपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे सांसदों और विधायकों समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ पानी की बौछारों और आंसू गैस के इस्तेमाल का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री को इसके लिए जिम्मेदार बताया.

कांग्रेस का केरल के सीएम पिनराई विजयन पर निशाना

वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि पुलिस कार्रवाई और युवा कांग्रेस (वाईसी) और केरल छात्र संघ (केएसयू) कार्यकर्ताओं पर हमले से पता चलता है कि विजयन हिंसा का आनंद ले रहे थे. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री दूसरों को दुख देकर खुद सुख का आनंद ले रहे हैं. वह केरल को गुंडों का राज्य बनाने के लिए जिम्मेदार हैं.”

एक दिन पहले पार्टी नेताओं के साथ मंच के निकट खड़े केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख के सुधाकरन को आंसू गैस के गोले के प्रभाव के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने विजयन को ‘मनोरोगी’ कहा.

केपीसीसी प्रमुख ने कहा, “वह (मुख्यमंत्री) मनोरोगी हैं. कोई मनोरोगी ही ऐसा कर सकता है, जैसा उन्होंने किया. यह मुख्यमंत्री और सरकार व्यक्तिगत हिसाब बराबर कर रहे हैं.”

केरल पुलिस ने कांग्रेस के इन नेताओं के खिलाफ किया मामला दर्ज

केरल पुलिस ने तिरुवनंतपुरम में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय की तरफ बढ़ रहे पार्टी के मार्च के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन, सतीशन और सांसद शशि थरूर समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ शनिवार को एक मामला दर्ज किया था.

केपीसीसी प्रमुख ने कोच्चि में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अब वह हमें संयम बरतने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने (मुख्यमंत्री) राज्य को गुंडों की भूमि बना दिया है. पुलिस मूकदर्शक बन गई है. मुख्यमंत्री कायर हैं और अहंकारी हैं….’’

यह भी पढ़ें- ‘अगर डीएमके सांसद ने…’, दयानिधि मारन ने हिंदी पट्टी के लोगों के बारे में की विवादित टिप्पणी तो तेजस्वी यादव का फूटा गुस्सा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *