Congress Burnt Effig Minister Prahlad Patel Cities Madhya Pradesh Politics Intensifies Over Beggar Statement ANN
MP News: जनता को भिखारी से संबोधित करने वाले बयान पर डॉक्टर मोहन यादव सरकार के ग्रामीण एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा बुलंद कर दिया है. मध्य प्रदेश के कई शहरों में गुरुवार को प्रहलाद पटेल का पुतला जलाया गया. भिखारी वाले बयान पर लगातार सियासत तेज हो रही है.
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में चामुंडा माता चौराहे पर पुतला जलाया गया और प्रहलाद पटेल के खिलाफ नारेबाजी की गई. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रहलाद पटेल ने पूरे मध्य प्रदेश की जनता का अपमान किया है.
रतलाम- रतलाम में ब्लॉक कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल का डालूमोदी चौराहे पर पुतला दहन किया. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झूमा झटकी भी हुई. इस दौरान पुतला दो भागों में विभाजित हो गया. रतलाम में जमकर नारेबाजी की गई. पुलिस ने पुतले को बचाने की कोशिश भी की.
बुरहानपुर- कांग्रेस ने बुरहानपुर में भी पुलिस की मौजूदगी में मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला जलाया. सिंधी बस्ती चौराहे पर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस नेताओं ने मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर विरोध दर्ज कराया. इस दौरान पुलिस ने पुतले की आग बुझाने की कोशिश भी की.
इन जिलों में भी हुआ प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, आष्टा, सीहोर, जबलपुर, मंदसौर सहित तमाम शहरों में प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को रोकने की कोशिश भी की. इसी के चलते कई स्थानों पर झड़प भी हुई.
इसे भी पढ़ें: MP: कोर्ट के आदेश के बावजूद खनिज विभाग ने रोके 12 कंपनियों के करोड़ों रुपये, जानिए पूरा मामला